प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर में शराब के विभिन्न ब्रान्ड्स के लगभग 1650 अवैध/नकली ढक्कन, 5 लीटर अवैध शराब व 2 मोटर साइकिल के साथ 2 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/अवैध शराब बनाने की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 18/07/2022 को आबकारी निरीक्षक अमित कुमार मय टीम व चौकी इंचार्ज भुपियामऊ, थाना कोतवाली नगर उप निरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के भुपियामऊ चौराहे के पास से दो मोटर साइकिलों पर सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब के विभिन्न ब्रान्ड्स के लगभग 1650 अवैध/नकली ढक्कन व 05 लीटर अवैध शराब व दो अदद मोटर साइकिल बरामद की गई । उक्त गिरफ्तार/बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 679/2022 धारा- 60, 72 आबकारी अधि0 व धारा- 419, 420 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अवैध शराब व नकली ढक्कनों का कारोबार हम लोग अपने जीवनयापन के लिए करते हैं। हम लोगों को ये ढक्कन जनपद प्रयागराज के हमारे एक साथी द्वारा उपलब्ध कराए गये हैं जिन्हें हम यहां पर एक व्यक्ति को देने आए थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया नोट-प्रकरण में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी । गिरफ्तार अभियुक्त में 1. मो0 निजाम पुत्र मो0 जमील निवासी 168/330 मोहल्ला निहालपुर थाना करेली, जनपद प्रयागराज। 2. राहुल कुमार पुत्र विश्वनाथ सरोज निवासी ग्राम लच्छीपुर, बिहार थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़। पुलिस टीम में 1. आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर अमित कुमार मय टीम जनपद प्रतापगढ़ । 2. उप निरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।