प्रतापगढ़ में 3 हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार; दो दिन पहले बारात से लौट रहे युवक को उतारा था मौत के घाट
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत उपाध्यायपुर गांव में 37 वर्षीय अयोध्या प्रसाद की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल बांस का डंडा भी बरामद कर लिया गया है।
अब आइए जानते हैं पूरा मामला…
3 दिसंबर 2024 को अयोध्या प्रसाद का शव गांव के बाहर खेत में मिला था। जांच में सामने आया कि 1 दिसंबर को मृतक कोहड़ौर क्षेत्र में एक बारात में गया था, जहां उसकी गांव के ही शनीदेव वर्मा से कहासुनी हुई थी। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और अयोध्या प्रसाद की हत्या कर दी गई।
आरोपियों ने हत्या की बात कबूली 5 दिसंबर को पुलिस ने अंतू रेलवे स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर से तीन अभियुक्तों शनी उर्फ शनिदेव (20), अशोक कुमार (35), और कुलदीप (24) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की। शनीदेव ने बताया कि उसने विवाद के बाद अयोध्या प्रसाद पर डंडे से हमला किया और हत्या के बाद डंडा घटनास्थल के पास झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने उस डंडे को भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक आनंद पाल सिंह, निरीक्षक अपराध विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, और कांस्टेबल अनिल यादव व सुनील पटेल शामिल रहे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों पर कार्रवाई की जाएगी।