लाखो की नशीली दवाओं के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में कुंडा थाना पुलिस ने एक बाइक सवार को दबोचकर भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल बरामद किया है। पकड ग्रे कैप्सूल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी यूपी का बताया जा रहा। कुंडा पुलिस के मुताबिक केवीआर होस्पिटल के पास फ्लाई ओवर से समय रात्रि 10.15 बजे मोटरसाईकिल अपाचे नंबर UP20-BY-6351 सवार मो० आसिफ पुत्र मो० उमर, उम्र 33 वर्ष ,निवासी ग्राम -बेरखेडा ,थाना- स्योहारा, जनपद बिजनौर (उ०प्र०) को नशे के लिये इस्तेमाल होने वाली गोलियों SPASMO PROXYVON PLUS के 1872 व PROXYWEI SPAS के 7200 (कुल 9072) गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। अभी तक की पूछताछ में अभियुक्त मौ०आशिफ उपरोक्त ने बताया है, कि वह अधिक लाभ कमाने के लालच के कारण इन गोलियों को जनपद- बिजनौर से नशेड़ियों को काशीपुर में बेचने के लिए लाया था।
अभियुक्त द्वारा इन बरामदी नशे में भी प्रयुक्त होने वाली दवाईयों को लाने एवं सप्लाई करने के सम्बन्ध में स्थिति विवेचना में स्पष्ट की जायेगी। इन बरामदा दवाई/ गोलियों की कुल बाजारू कीमत करीब 1,70,000/ रू० (एक लाख सत्तर हजार) है। अभियुक्त से भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर FIR NO- 165/2022, धारा- 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूर्व में भी दिनांक 01-04- 22 को थाना- कुण्डा पुलिस द्वारा अफरोज उर्फ फिरोज पुत्र नजाकत अली व अफजल पुत्र नजाकत अली निवासी ग्राम परमानन्दपुर थाना-ITI, जनपद ऊधम सिंह नगर को भी भारी मात्रा में नशे के कुल 510 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।