पुलिस ने दामोदर यादव के हत्या करने वाले सात अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
कबरीबाद माइंस के पास चाकूबाजी कर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले सात अभियुक्तों को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पपरवाटांड एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने रविवार को 5 बजे प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बता दे की दो अभियुक्तों को शनिवार को घटना के दौरान ही गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद ताजउद्दीन, मोहम्मद एहसान अंसारी, मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ ताज, मिथुन हांडी, मोहन कुमार पासवान, मोहम्मद समीर और मोहम्मद तौफीक शामिल है। पुलिस ने खून लगा चाकू, मोटरसाइकिल, लोहा का पंच और 6 मोबाइल फोन को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते कल शनिवार की शाम सीसीएल ब्लास्टिंग इंचार्ज के द्वारा इन अभियुक्तों को वहां जाने से रोका गया था।
जिसके बाद चिलगा गांव वालों के सहयोग से दो बाइक पर सवार लोगों को भगाया गया। कुछ देर के बाद 10 से 12 की संख्या में लोग वहां पहुंचकर घर के बाहर बैठे दामोदर यादव के सीने और पेट में चाकूबाजी कर जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर से दो अभियुक्तों को पकड़ा गया था। इसके बाद एसडीपीओ सदर जीतवाहन उराव के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। 24 घंटे के अंदर टीम ने घटना में शामिल साथ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा जारी है। डीएसपी 1 नीरज कुमार सिंह, डीएसपी 2 कौसर अली, पुलिस उपाध्यक्ष नीलम कुजूर, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेष कुमार, बेंगाबाद पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, गांडेय थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गोस आदि शामिल थे।