पुलिस ने तीन लुटेरे को किया गिरफ्तार; दिन में करते थे काम, रात में बुजुर्ग महिलाओं को बनाते थे निशाना
लखनऊ के पीजीआई इलाके में बुजुर्ग महिला से चेन लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट का लॉकेट, चार गुरिया, तीन तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। डीसीपी ने लुटेरों को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वृंदावन योजना सेक्टर 5B/A64 में बीते शनिवार की रात 75 वर्षीय माधवी देवी से एक युवक ने चेन छीन ली थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने रविवार को तेलीबाग के डिफेंस कॉलोनी से तीनों आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में गैंग लीडर सुमित चौहान, विकास उर्फ कुल्हड़ और आयुष शाक्य शामिल हैं। एसीपी ऋषभ रूणवाल ने बताया कि यह गैंग आलमबाग और पीजीआई क्षेत्र में कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह सुमित पर छह, विकास पर तीन और आयुष पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। सुमित पिज्जा शॉप में काम करता है, विकास बिजली मिस्त्री है, जबकि आयुष बेरोजगार है। आयुष डेढ़ महीने पहले ही प्रयागराज से लखनऊ आया था। नौवीं पास सुमित पर हाल ही में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।