टीवी एक्ट्रेस के बेटे के मामले में उलझी पुलिस, सीएम योगी से की एनकाउंटर की मांग
बरेली। टीवी धारावाहिकों की अभिनेत्री सपना सिंह के 14 साल के बेटे को उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बेटे की मौत के विरोध में अभिनेत्री ने बरेली में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा का छात्र सागर (14) अपने मामा ओम प्रकाश के साथ आनंद विहार कॉलोनी, बरेली में रहता था।
रविवार सुबह उसका शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला जबकि एक दिन पहले ओम प्रकाश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार परिजनों द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार सागर गंगवार शनिवार को स्कूल गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि रविवार को उसका शव बरामद हुआ लेकिन पहचान नहीं हो पायी, हालांकि सोमवार को सागर के परिजनों ने शव की पहचान की ।
विरोध प्रदर्शन के बाद जांच में जुटी पुलिस…
मंगलवार को 90 मिनट से अधिक समय तक चला अभिनेत्री का विरोध प्रदर्शन स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ। पुलिस के मुताबिक, गंगवार के दो दोस्तों अनुज और सनी (दोनों वयस्क) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी पुलिस (फरीदपुर) आशुतोष शिवम ने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि जहर या नशीले पदार्थ के अत्यधिक सेवन से मौत होने के संकेत मिले हैं।
जांच के लिए शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।’’ भुता थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया, ‘‘अनुज और सनी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने सागर के साथ मादक पदार्थ और शराब का सेवन किया था। ज्यादा सेवन के कारण सागर बेहोश हो गया। घबराकर वे सागर को घसीटकर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया।’’ बारादरी पुलिस ने सात दिसंबर को ओम प्रकाश द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर की थी, शव की पहचान के बाद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुज और सनी बेहोश सागर को घसीटते हुए दिख रहे थे।
क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो में काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस…
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया, घटना के बाद सागर के गांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लोगों ने सड़क जाम कर दी तथा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की। टीवी कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सपना सिंह मंगलवार को मुंबई से लौटीं तो उन्होंने अपने बेटे को मृत पाया। बेटे के शव को देखकर वह रो पड़ीं और न्याय की मांग की।
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या का मामला जोड़ा और भुता थाने में नयी प्राथमिकी दर्ज की। सपना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या में शामिल लोगों का ‘एनकाउंटर’ किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को नशीला पदार्थ देने के बाद उसे कई बार चाकू और गोली मारी गई। सपना ने आरोप लगाया, ”उसके शरीर पर कई घाव थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदल दी है।’