बैंक मैनेजर महिला पर 8 अगस्त को तेजाब फेंकने वाले दोनों बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़ बदमाशो पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार भोर पुलिस एनकाउंटर में महिला बैंक मैनेजर पर एसिड फेंकने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने वारदात का खुलासा करते हुए एसिड अटैक के पीछे इलाके के फर्जी लोन गैंग के सक्रिय होने की बात कही है। जिसके चलते चरवा के बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात महिला बैंक मैनेजर के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को वारदात के मास्टरमाइंड की तलाश है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि चरवा बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक के आरोपी इलाके में हैं। सर्विलांस टीम की रिपोर्ट के आधार पर चरवा कोतवाली एसओजी और सीओ सक्रिय हुए। बदमाशों की लोकेशन लेकर उन्हें थाना क्षेत्र के नोहरी का पूरा गांव में घेरने की कोशिश की, जिस पर अपाचे सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर फरार होने लगे। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। जिनके पैर में गोली लगी।
बदमाश की शिनाख्त पिपरी कोतवाली निवासी मान सिंह और चरवा कोतवाली निवासी दिलीप के रूप में हुई है। एसपी के मुताबिक, इन्ही दोनों बदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक किया था। घटना के पीछे बैंक क्षेत्र में सक्रिय फर्जी लोन गैंग है। जिसके मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है। उस दिन क्या हुआ था। पूरी घटना चरवा कोतवाली क्षेत्र के चिल्लासहबाज़ी गांव के पास 8 अगस्त को चरवा कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर तैनात दीक्षा सोनकर पर कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने एसिड अटैक किया था। सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए सीओ चायल एसओजी और चरवा पुलिस की 3 टीम गठित की थी।