पशु तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक आरोपी मौके पर हुआ ढेर, दूसरे आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पटवाई में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी की गोली लगने से मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अफसर आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।शनिवार की देर रात पटवाई पुलिस को मुरादाबाद से कुछ पशु तस्करों के आने की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे इलाके में चेकिंग शुरू कर दी गई। मुरादाबाद से शाहाबाद की तरफ तेज गति से आ रही गो तस्करों की गाड़ी पुलिस को देखकर वापस भागने लगी। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।
पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस की फायरिंग में दोनों बदमाशों के टांग में गोली लगी। इससे वह घायल हो गए। दोनों को रामपुर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक आरोपी साजिद (23) पुत्र जाहिद निवासी कर्बला थाना कुंदरकी को मृत घोषित कर दिया। दूसरा घायल बबलू (30) पुत्र जमील निवासी थामला थाना बिलारी का उपचार चल रहा है। बताते चलें की बीती 12 नवंबर दिवाली की रात पटवाई थाना क्षेत्र के डोहरिया गांव में तीन पशुओं की जान ले ली गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी।