लेखपाल की मां से 32.52 लाख की ठगी, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
बिठूर में जालसाजों ने प्लाट दिलाने का झांसा देकर फर्रुखाबाद के कमालगंज निवासी लेखपाल अक्षय प्रताप की मां से 32.52 लाख रुपये ठग लिए। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। कुषमा देवी ने बताया कि प्लाट के सिलसिले में उनकी मुलाकात नारामऊ कछार निवासी प्रापर्टी डीलर प्रदीप कुमार यादव व उसके चार साथियों सर्वेश यादव, गंगागंज पनकी निवासी अमित राजपूत, बैरी सवाई शिवली निवासी पवन अग्निहोत्री व संदीप कुमार श्रीवास्तव से हुई थी। जालसाजों ने नारामऊ बांगर में 15 जनवरी को 200 वर्ग प्लॉट की रजिस्ट्री भी करवा दी।
के ब्लॉक किदवई नगर निवासी गीता श्रीवास्तव ने खुद को प्लॉट का मालिक बता रजिस्ट्री की। इसके एवज में उन्होंने जालसाजों को 32.52 लाख रुपये भी दे दिए। आरोप है कि जब उन्होंने प्लाट पर बाउंड्रीवाल बनानी शुरू की तो काकादेव गीतानगर निवासी एक शख्स ने खुद का प्लाट होने का दावा कर काम बंद करवा दिया। दोनों पक्ष जब थाने पहुंचे तो पता चला कि उन्होंने जिस प्लाट की रजिस्ट्री कराई है वह जमीन वहां है ही नहीं। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट में शरण ली। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।