जली हुई कार में मिले शव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, माँ बेटी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत एक जली हुई कार में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त और कार की पहचान के बाद पुलिस ने गहन जांच के बाद तीन के अंदर घटना का अनावरण करते हुए मां बेटी को गिरफ्तार किया है अन्य आरोपी अभी फरार है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत दीन दयाल धाम के पास एक कार रोड पर जल रही थी जिसमें एक व्यक्ति का शव जली हुई अवस्था में मिला था। जली हुई कार का मालिक विजय कुमार तोमर पुत्र युवराज सिंह निवासी मोचती कटरा थाना सिकंदरा आगरा ने पुलिस को बताया की कर को पुष्पेंद्र पुत्र इंद्रपाल निवासी कासगंज हाल निवासी एत्मादपुर आगरा जो ट्रांसपोर्टर है ककरेटा जाने की कह कर ले गया था इसी जानकारी को आगे बढ़ाते हुए विवेचना में जो नाम प्रकाश में आए उनमें से डॉली पुत्री अवधेश निवासी ककरेटा थाना सिकंदरा आगरा और उसकी मां भूरी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसमें पता चला मृतक डोली को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो अब जमानत पर चल रहा है डोली का रिश्ता उसके पिता ने राजस्थान में कर देने की खबर से मृतक आहत था। वह डोली के साथ स्वयं शादी करना चाहता था।
इसके लिए उसने डोली और उसके परिवार पर दबाव बनाया और उसके होने वाले पति को सब कुछ बता देने की धमकी दी थी डोली का पिता अवधेश एक शातिर किस्म का अपराधी है और आजीवन कारावास की में अपील पर है। डोरी के पिता अवधेश ने अपने भाई राजेश और उसके दामाद गौतम के साथ मिलकर पुष्पेंद्र को ठिकाने लगाने के लिए डोली से फोन कराकर उसे बुलाया था पुष्पेंद्र को शराब के नशे में करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए इधर से उधर भटकते रहे। दिन निकलने के डर के मारे पुष्पेंद्र को कार में बंद कर उसमें आग लगा दी थी जिस घटना को एक्सीडेंट समझकर पुलिस बंद कर देगी। पुलिस ने दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा है अवधेश उसके भाई राजेश और गौतम की पुलिस तलाश कर रही है इस मामले का खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह उप निरीक्षक नितिन तेवतिया उप निरीक्षक मनोज कुमार महिला उप निरीक्षक रेखा शर्मा के अलावा पुलिसकर्मी शामिल रहे।