हत्या के मामले में पूंछ-ताँच के लिए थाने बुलाये गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार की दोपहर के बाद एक हत्या के मामले में पूंछ- ताँच के लिए थाने बुलाए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब युवक के साथ उसके परिजन भी थाने में एक अलग कमरे में मौजूद रहे। युवक की संदिग्ध मौत पर जिला अस्पताल लाए गए युवक के परिजनों ने हंगामा किया। मृतक युवक के पिता माझा राठ निवासी राम वचन यादव के अनुशार नवाब गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभी हाल ही में एक झोला छाप चिकित्सक की हत्या हो गई थी। इसी मामले में पूंछ-तांछ के लिए नवाब गंज विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइन मैन के रूप में कार्यरत उनके पुत्र देव नारायण यादव उर्फ देवा (२२) को थाना प्रभारी निरीक्षक नवाब गंज तेज प्रताप सिंह ने बुधवार को थाने पर बुलाया था। वे अपने बड़े भाई राम बहादुर यादव, रिश्तेदार ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव के साथ दोपहर बाद करीब तीन बजे 03:00 देवा को लेकर थाने पहुंचे थे। उनके अनुशार थाना प्रभारी ने उन्हे एक अलग कक्ष में बैठा दिया जबकि देवा को पूंछताछ के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) के हवाले कर दिया।

परिजनों के अनुशार वे करीब दो घंटे तक थाने के अलग कक्ष में बैठे रहे। जब पांच बज गए और देवा को पुलिस ने उनके सुपुर्द नही किया तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह से जानकारी की तो उन्हे बताया गया कि उसकी तबियत पूंछताछ के दौरान अचानक बिगड़ गई थी इसलिए उसे जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया है। आप चाहे तो अस्पताल जाकर मिल सकते है। पिता रामबचन का कहना है कि वह करीब 06:30 बजे शाम को जिला अस्पताल पहुंच गए थे, लेकिन उनका बेटा देवा तब तक चिकित्सालय नहीं पहुंचा था। रात्रि करीब 08:00 बजे पुलिस वाले उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस की आशंकित कार्यशैली से नाराज परिजनों ने चिकित्सालय में हंगामा शुरू कर दिया। यह खबर जैसे ही मृतक के घर वा रिश्तेदारों तक पहुंची चिकित्सालय में भारी भीड़ एकत्रित हो गई और लोग हंगामा करने लगे। घटना पर प्रशासन सहित राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने का सुनहरा मौका देख समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह भी परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाते हुए न्याय दिलाए जाने की बात कही।

भारी भीड़ के बीच लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। घटना की खबर लगते ही मौके पर सीओ सदर, सीओ कर्नल गंज, सिटी मजिस्ट्रेट, समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। थोड़ी ही देर बाद पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी चिकित्सालय पहुंच गए। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुशार पूंछताछ के दौरान उसकी तबियत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उन्होंने बताया की उन्होंने शव कक्ष पहुंच कर मृतक को देखा है। उसके शरीर पर प्रत्यक्ष कोई चोट के निशान नहीं हैं, फिर भी युवक की अस्वाभाविक मौत पर मौत के कारणों को जानने के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा करके चिकित्सकों की एक समिति के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे उस आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर गुण दोष के आधार पर विवेचना की जाएगी। को भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |     ढोंगी बाबा ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, तंत्र-मंत्र का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम     |     LOVE के लिए ‘लाडले’ का खून; प्रेमी के साथ मिलकर मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट     |     झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा;  7 लोगों की हुई मौत, 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल     |     बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस     |     देवर की शादी होते ही भाभी ने फांसी लगाकर दी जान     |     हर्ष फायरिंग; तिलक समारोह में मनबढ़ों ने चलाई गोली, युवक के कंधे पर लगी, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती     |     1979 बैच का फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पुलिस को गुमराह करने वाला बुजुर्ग और साथी गिरफ्तार     |     करहल हत्याकांड में नया खुलासा; पहले युवती को पिलाई शराब, फिर नोंचा जिस्म, परिजन ने बताया क्यों हुआ बेटी का कत्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000