दर्दनाक सड़क हादसा; कैंटर में घुसी पुलिस वैन, एक दरोगा-तीन कांस्टेबल और एक कैदी की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल
अलीगढ़। 8 मई की सुबह करीब सवा आठ बजे दिल्ली-कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में चिकावटी कट के पास पुलिस वैन हाईवे किनारे खराब खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। इस भीषण हादसे में एक दरोगा, तीन सिपाही और एक कैदी की मौत हो गई, जबकि एक सिपाही गंभीर घायल हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पुलिस टीम कैदी को फिरोजाबाद जेल से मुजफ्फरनगर गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर ले जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।
सीओ गभाना संजीव तोमर के मुताबिक पुलिस वैन (यूपी 83-जी 0687) सुबह 5-30 बजे फिरोजाबाद जेल से सजायाफ्ता कैदी गुलसन्नवर को मुजफ्फरनगर गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर ले जाने के लिए निकली थी। कैदी को एक दरोगा और चार पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था। गाड़ी को हेड कांस्टेबल चालक चंद्रपाल सिंह चला रहे थे। गाड़ी जैसे ही चिकावटी कट के गांव रसूलपुर के पास पहुंची, अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े खराब कंटेनर (आरजे 49-जीए 4796) में पीछे से जा घुसी।
फिरोजाबाद जेल से कैदी को पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरनगर गैंगस्टर कोर्ट में पेशी पर ले जाया जा रहा था, तभी लोधा क्षेत्र में हाईवे पर खड़े कंटेनर में पुलिस वाहन जा घुसा। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। सभी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही हैं।
ये हैं मृतक…
यह हैं घायल…
हेड कांस्टेबल शेरपाल सिंह पुत्र भूरी सिंह ग्राम बरसौली हाथरस
प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना तड़के जल्दी जागने व पुलिस वाहन के चालक के नींद आने की वजह से ही मानी जा रही है। अंदेशा यह भी है कि सड़क पर किसी जानवर को बचाने के लिए भी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़त से उतरकर आगे खड़े कंटेनर में टकराई हो। मगर सही तथ्य जांच के बाद ही उजागर होगा। इसके लिए मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम काम कर रही है।