प्रतापगढ़ देश में जब तक दिखावे की परिपाटी कायम रहेगी,तब तक देश में VVIP कल्चर को खत्म नहीं किया जा सकता
माननीय हाईकोर्ट के जस्टिस के निजी आयोजन में प्रतापगढ़ में वीआईपी कल्चर का दिखा दिनभर असर,चप्पे सिंह पर दिखे ट्रैफिक ब्यवस्था संभाल रहे पुलिस के जवान…
प्रतापगढ़। VVIP मूवमेंट को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, चौकी इंचार्ज सहित दरोगा की गाड़ी को किया गया सीज। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर कई सिपाही और दरोगा को लगाई जमकर फटकार चिलबिला चौकी इंचार्ज की कार के अतिरिक्त दरोगा की स्कूटी और अन्य कई गाड़ियों का किया गया चालान। आखिर ये ब्यवस्था किस तरफ इशारा कर रही है…???
भंगवाचुंगी से कचेहरी रोड पर पंजाबी कालोनी के अंदर हाईकोर्ट के एक माननीय जस्टिस का आवास है। उनके यहाँ आज तेरहवीं का आयोजन है। उस आयोजन में हाईकोर्ट सहित कई VVIP पर्सन का जिले में आगमन को देखते हुए आज दिन भर शहर के प्रत्येक चौराहों पर पुलिस के जवान मुश्तैद दिखे। जिसे देखकर लोग एक दूसरे से जानकारी करते रहे कि आखिर आज पुलिस इतनी मुस्तैद क्यों है।
चिलबिला से लेकर भुपियामऊ तक दिखी खाकी का खौफ। वजह चिलबिला स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित तेरहवीं के कार्यक्रम में वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। एसपी सतपाल अंतिल के सख्त तेवर से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप। फिलहाल इस VVIP कल्चर से आमजनमानस को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ा। रोड डायवर्जन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रीगण आज खासा परेशान दिखे। मोदी और योगी की सरकार आने के बाद कहा गया था कि VVIP कल्चर पर लगाम लगेगी।
परन्तु आज एक माननीय जस्टिस महोदय के घर में तेरहवीं के आयोजन पर जिस अंदाज में आमजनमानस को परेशान किया गया, उससे पीएम मोदी और सीएम योगी के उस दावे की हवा निकलती नजर आ रही है। फिलहाल प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन के मुखिया सतपाल अंतिल माननीयों के जनपद आगमन पर किसी भी तरह की उन्हें परेशानी हो ये जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। इसलिये उन्होंने स्वयं ट्रैफिक ब्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली थी।