प्रतापगढ़ लालगंज पुलिस ने एटीएम से फ्रॉड कर पैसा निकालने वाले 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के पास से विभिन्न बैंको के 37 अदद एटीएम कार्ड, चिमटीनुमा एक उपकरण, एक अदद ब्रेजा कार जिस पर गलत नम्बर अंकित है, एक मोबाइल फोन व एटीएम फ्रॉड के 22400 रूपये बरामद…
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 10/07/2022 की रात्रि में थाना लालगंज के उप निरीक्षक विनीत उपाध्याय मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के कालाकांकर रोड, देसी शराब के ठेके के पास से 1 व्यक्ति अखिलेश पाल पुत्र नन्हेलाल पाल निवासी पकड़िया थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को विभिन्न बैंको के 37 अदद एटीएम कार्ड, एक चिमटीनुमा डिवाइस (उपकरण), एक ब्रेजा कार (जिस पर गलत नम्बर अंकित है), एक अदद मोबाइल फोन व एटीएम फ्रॉड के 22400 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे/भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। यह भी पुलिस की नाकामी को दर्शाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारा एक गिरोह है, हम लोग काफी दिनों से घूम-घूमकर लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर, उनका कोड जानकर फर्जी तरीके से एटीएम से पैसा निकालते हैं। हम लोग ऐसे एटीएम की तलाश करते हैं, जहां गार्ड न हो व पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, फिर वहां ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं, जो देखने में सीधे-साधे या ग्रामीण परिवेश के लगते हों ! ऐसे लोगों के बगल में खड़े होकर बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर अपने पास लिए एटीएम कार्ड से बदल लेते हैं व उनका पिन जानकर दूसरे एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। चिमटीनुमा डिवाइस को हम लोग जहां एटीएम से पैसा निकलता है, वहीं लगा देते हैं जो बाहर से दिखाई नहीं देता और जब कोई पैसा निकालता है तो पैसा उसमें फंस जाता है, जिसे हम लोग बाद में निकाल लेते हैं। सवाल उठता है कि जब किसी गैंग के द्वारा पुलिस के पकड़े जाने के बाद ऐसे अपराधों को सीरियल की कहानी की तरह बयां कर देते हैं फिर उस कहानी से पुलिस सबक नहीं लेती और ऐसे अपराधियों को खुली छूट दी रहती है जो क्षेत्र में अपराध करते रहते हैं।
अभियुक्त द्वारा बरामद मोबाइल फोन व ब्रेजा कार के बारे में बताया गया कि यह हम लोगों ने एटीएम फ्रॉड के पैसे से ही खरीदे हैं एवं मेरे पास से जो पैसा बरामद हुआ है, वह भी एटीएम फ्रॉड का ही है। मैं व मेरे साथी घूम-घूमकर एटीएम से फ्रॉड करते हैं व उससे प्राप्त पैसों को आपस में बांट लेते हैं। नोट मौके से फरार अभियुक्त को व इनके अन्य एक साथी को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पंजीकृत अभियोग में मु0अ0सं0- 470/2022 धारा- 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनीत उपाध्याय मय टीम थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे। ऐसे अपराधियों को पुलिस नजरंदाज करती है, अन्यथा पुलिस और आई टी सेल के जानकार पुलिस अफसर यदि चाहे तो ऐसे अपराधियों पर नकेल कसी जा सकती है। परन्तु पुलिस अफसरों की उदासीनता की वजह से ऐसे अपराधी बहुत ही आसानी के साथ क्षेत्र में अपराध को अंजाम देते रहते हैं और पुलिस की नज़रों से बचते रहते हैं।