प्रतापगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद पर दूसरी बार हुई निर्वाचित, पति की मौत के बाद हुए रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में प्रेमलता सिंह ने मारी बाज़ी
जीत के बाद हर बार की तरह इस बार भी न चाहते हुए विजय रथ पर सवार होने के लिए मजबूर हुए दिग्गज भाजपाई
प्रतापगढ़ नपाध्यक्ष का उपचुनाव गजब का था, भाजपा के मठाधीश चाहते थे, प्रेमलता न जीते और सपा के आका चाहते हैं कि राजकुमार सिंह रायसाहब न जीते। इस उपचुनाव में जीत का दम भर रहे भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार रवि गुप्ता के समर्थक में कोई मतभेद नहीं रहा, उनके समर्थक चाहते थे कि उनके नेता रवि गुप्ता ही चुनाव जीते। फ़िलहाल अपरान्ह दो बजे तक चुनावी परिणाम घोषित कर दिया गया।

इस उपचुनाव में इसके अतिरिक्त अन्य प्रत्याशियों में क्रमशः समाजवादी पार्टी के राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब को 10257 मत, निर्दलीय रवि उर्फ रवि कुमार गुप्ता को 4354 मत, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन के मुहीब्बुल आरफीन को 1414 मत, निर्दलीय हरिश्चन्द्र को 1294 मत, निर्दलीय हिमायत उल्ला को 408 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मो0 तौसीफ रजा को 234 मत, निर्दलीय रवीन्द्र कुमार को 121 मत व निर्दलीय मु0 जाहीद को 18 मत प्राप्त हुये।
सहानुभूति की पतवार से चुनावी वैतरणी पार करने में कामयाब रही भाजपा उम्मीदवार प्रेमलता सिंह

इस उपचुनाव में इसके अतिरिक्त अन्य प्रत्याशियों में क्रमशः समाजवादी पार्टी के राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब को 10257 मत, निर्दलीय रवि उर्फ रवि कुमार गुप्ता को 4354 मत, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन के मुहीब्बुल आरफीन को 1414 मत, निर्दलीय हरिश्चन्द्र को 1294 मत, निर्दलीय हिमायत उल्ला को 408 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मो0 तौसीफ रजा को 234 मत, निर्दलीय रवीन्द्र कुमार को 121 मत व निर्दलीय मु0 जाहीद को 18 मत प्राप्त हुये।
निरस्त यानि अवैध मतों की संख्या 817 रही। नगरीय निकाय के उप निर्वाचन में 95 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। इस प्रकार से नगरीय निकाय उप निर्वाचन में 36745 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, प्रेक्षक पुष्पराज सिंह (अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज), अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, रिटर्निंग अधिकारी जितेन्द्र पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, मतगणना कार्मिक एवं पुलिस के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।