प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में 3 दिवसीय डीजी-आईजी सम्मेलन में लेंगे भाग, जानें- क्या है पूरा कार्यक्रम

जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियां अंतिम दौर में है। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत कई बडे़ अफसर और नेता जयपुर आएंगे। कॉन्फ्रेंस 5 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगी। कॉन्फ्रेंस में 28 राज्यों की पुलिस के डीजी-आईजी भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होगी। वहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कैम्पस को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन के लिए पहले प्रधानमंत्री मोदी का 6 जनवरी को आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब उसमें संशोधन हो गया है। पीएम मोदी का अब 5 जनवरी को दोपहर में ही जयपुर आने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। यह पहली बार होगा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन तक जयपुर ठहरेंगे। प्रधानमंत्री 5 जनवरी की दोपहर को ही जयपुर आ जाएंगे। वे 7 जनवरी को वापस लौटेंगे। प्रधानमंत्री के जयपुर में एक दिन के कार्यक्रम के बढ़ने पर एसपीजी ने उनकी सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल बैठक भी की है। बैठक में जयपुर कमिश्नरेट, पुलिस मुख्यालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अन्य राज्यों के डीजीपी व आईजी 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के लिए 4 जनवरी को ही जयपुर पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में ठहरेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मेलन के दौरान तीन दिन जयपुर रहेंगे और वे सहकार मार्ग स्थित ऊर्जा विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। सम्मेलन में आ रहे अधिकारी विधानसभा के नजदीक एमएलए फ्लैट्स में ठहरेंगे। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजभवन में ठहर सकते हैं। प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की सुरक्षा के अलावा आने वाले अधिकारियों के आवास पर दो स्तरीय सुरक्षा रहेगी। आवास के अंदर व बाहर रहने वाले सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी अलग रहेगी। इन अधिकारियों के साथ निरीक्षक स्तर के एक-एक लाइजनिंग अधिकारी रहेंगे। पीएम और गृहमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी के अधिकारी जयपुर में सुरक्षा इंतजाम पहले ही जायजा ले चुके हैं। सम्मेलन में अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर सकते हैं। पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से तैयार सुरक्षा इंतजाम पर एसपीजी ने काम करना शुरू कर दिया है। बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इंतजाम किया गया है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़ में भीषण हादसा: सफाईकर्मियों से भरी पिकअप पलटी, 17 घायल, 8 की हालत गंभीर     |     यूपी विस उपचुनाव: फूलपुर पर क्यों अटकी कांग्रेस की सूई, प्रियंका की क्या बात मानेंगे अखिलेश     |     कभी गाड़ी पलटी गई, तो कभी बाइक, असद अहमद से लेकर विकास दुबे तक चर्चित एनकाउंटर पर एक नजर     |     अमेरिका का दावा, पूर्व रॉ अधिकारी ने रची सिख अलगाववादी पन्नू की हत्या की साजिश     |     ईरान की फायजा ने मुरादाबाद के दिवाकर से किया प्रेम विवाह, फायजा को भारत छोड़ने की धमकी, दोनों को जान का खतरा     |     यूपी रोडवेज बस चालकों को दिवाली तोहफा, नई वर्दी में नजर आएंगे ड्राइवर और कंडक्‍टर     |     पूर्व सभासद की नातिन का अपहरण, सिर कूचकर और गला काटकर हत्या     |     सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दो लोगों की मौके पर मौत, 22 घायल     |     प्रतापगढ़:पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, एक घायल     |     दिल्ली की कच्ची कॉलोनियां कितनी पक्की, बिजली मीटर को लेकर सीएम आतिशी के ऐलान का क्या हैं मायने     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000