प्रधान प्रतिनिधि को गोली मारने के मामले में गैंगस्टर के आरोपी राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला की 25 लाख की संपत्ति की गई जब्त
गोरखपुर जिले में हरपुर-बुदहट इलाके के रघुनाथपुर गांव में दस जुलाई साल-2022 को प्रधान प्रतिनिधि को गोली मारने के मामले में आरोपी गैंगस्टर अभियुक्त राजेश उर्फ पप्पू शुक्ला की शुक्रवार को 25 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई। प्रशासनिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने दो जमीनें व एक दोपहिया वाहन को जब्त कर लिया है। अन्य आरोपियों की संपत्ति का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दस जुलाई साल-2022 को प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार गुप्ता से रुपयों की मांग करने व न देने पर आरोपी राजेश शुक्ला ने साथियों संग मिलकर गोली मारी थी। गोली से वह घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जेल भिजवा दिया था। बाद में उनकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने प्रशासन की मदद से अवैध संपत्तियों का ब्योरा जुटाया और फिर डीएम के आदेश पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई है।