प्रताप सारंगी को देखने पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप
संसद परिसर में धक्का-मुक्की के आरोप के बीच देश की सियासत गरमा गई है। एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को धक्का दिया है। दोनों धक्का-मुक्की में चोटिल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर विपक्षी नेताओं का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को रोकने का कोशिश की, और उनके साथ धक्का-मुक्की की।
निशिकांत दुबे ने कहा- ‘गुंडागर्दी करते हो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है। वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उस जगह जा रहे हैं, जहां चोट लगने के बाद सांसद प्रताप सारंगी बैठे हैं। राहुल गांधी को देखकर सांसद निशिकांत दुबे भड़क गये। उन्होंने चिल्लाते राहुल गांधी से कहा कि गुंडागर्दी करते हो। बूढ़े आदमी को गिरा दिया धक्का देकर। इस वीडियो को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ओडिशा के बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी उस समय घायल हो गए, जब राहुल गांधी ने दूसरे सांसद को धक्का दे दिया, जिससे वह सारंगी पर गिर गए। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की घोर लापरवाही और अहंकार सबके सामने है। कांग्रेस नेतृत्व अब शारीरिक हमलों पर उतारू हो गया है।
राहुल के खिलाफ पारित हो निंदा प्रस्ताव- जेपी नड्डा…
संसद में धक्का-मुक्की पर राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने मांग करते हुए कहा कि उच्च सदन में एक प्रस्ताव पारित कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के इस आचरण के खिलाफ एक स्वर में निंदा की जानी चाहिए। नड्डा ने कहा कि संसद में संविधान पर चर्चा हुई उससे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्यों ने अपना आपा खो दिया है। वो बौखला गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हमारे सांसदों से धक्का मुक्की की। दो सांसद घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।