बेल पर छूटे रेप के आरोपी ने की पीड़िता की हत्या, शव के टुकड़े कर कई जगह फेंके
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रेप के आरोपी एक व्यक्ति ने पीड़ित लड़की की कथित रूप से हत्या कर दी है। आरोपी कुनु किशन उसी लड़की से रेप के आरोप में जेल में बंद था और जमानत पर बाहर आया था। पुलिस ने बताया है कि नाबालिग लड़की की हत्या के बाद आरोपी ने उसके शरीर को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया।
इंडिया टुडे से जुड़े अजय नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की का झारसुगुड़ा से अपहरण किया गया और राउरकेला में उसकी हत्या की गई. वेस्टर्न रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने इंडिया टुडे को बताया कि नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई थी। आईजी के मुताबिक,
“झारसुगुड़ा थाने में लड़की के परिवार की शिकायत पर एक रिपोर्ट फाइल की गई थी। नाबालिग लड़की की तस्वीर के साथ उसे खोजने की कोशिश शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी और नाबालिग लड़की एक साथ थे।”
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाद में कुबूल किया कि उसन रेप पीड़िता का मर्डर किया, लेकिन शुरुआती पूछताछ में उसने जांच को भटकाने की भी कोशिश की थी। पहले आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ब्राह्मणी नदी में बॉडी को फेंका है, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया है कि शरीर के कुछ टुकड़ों को हनुमान बटिका-तारकेरा डैम के किनारे फेंका है। पुलिस ने बताया कि लाश के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को पिछले साल अगस्त में नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता ने धरुआदिही थाने में रेप केस दर्ज करवाया था. आरोपी को पिछले साल दिसंबर में जमानत पर रिहा किया गया था।
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने सजा से बचने के लिए लड़की की हत्या की साजिश रची थी। मर्डर की प्लानिंग वो जमानत पर रिहा होने के बाद से ही कर रहा था, ताकि पीड़िता कोर्ट के सामने बयान नहीं दे पाए।
आईजी ने कहा है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वे स्पीडी ट्रायल की मांग कर रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। पुलिस ने आरोपी के अलावा उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है।