नमाज पढ़ते-पढ़ते पीछे की ओर गिरे आर्मी से रिटायर्ड बुजुर्ग, हार्ट अटैक से हो गई मौत
अचानक मौतों के मामलों में जिस तरह से तेजी सामने आई है, उसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। लोग जिस तरह से खड़े-खड़े, जिम में एक्साइज करते हुए, दुकान पर बैठे-बैठे जिस तरह से गिर रहे हैं, उससे डॉक्टर भी हैरान हैं। अब जो मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, उसने हर किसी को सन्न करके रख दिया है। यहां नमाज पढ़ने मस्जिद गए एक बुजुर्ग के साथ नमाज पढ़ने के दौरान जो हुआ, उससे हर कोई सकते में हैं। दरअसल नमाज पढ़ने के दौरान अचानक बुजुर्ग जमीन पर गिर गए और फिर उठे ही नहीं।
मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे 80 साल के रिटायर्ड सैनिक हाजी हनीफ…
गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में रहने वाले हाजी हनीफ आर्मी से रिटायर्ड थे। उनकी उम्र 80 साल थी. मिली जानकारी के मुताबिक, वह कल रात घर के पास वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। वह नमाज पढ़ रहे थे, तभी वह पीछे की तरफ गिए गए।
जिम में एक्साइज करते समय भी हुई है मौत…
बता दें कि आज ही वाराणसी से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां 32 साल के दिपक गुप्ता जिम में एक्साइज कर रहे थे. तभी वह जमीन पर गिरे और तड़पने लगे। पलभर में ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक गाया था। बता दें कि ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।