Sambhal_lok_sabha_seat: लोकसभा चुनाव-2024 में संभल सीट पर 62.81 फीसदी मतदान हुए, जबकि साल-2019 में मतदात प्रतिशत 64.73 फीसदी रहा
संभल लोकसभा सीट की अपनी अलग ही पहचान है। यह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि रही है। संभल सीट पर यादव बिरादरी का खासा दबदबा माना जाता है। यहां से मुलायम सिंह यादव समेत 6 सांसद यादव बिरादरी से चुने जा चुके हैं। साल- 2019 के चुनाव में संभल सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी।
लोकसभा चुनाव-2024 में संभल सीट पर 62.81 फीसदी मतदान हुए, जबकि साल-2019 में मतदात प्रतिशत 64.73 फीसदी रहा। यानि 4 फीससी मतदान कम हुआ है। तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों में आगरा में सबसे कम वोट पड़े तो संभल में सबसे अधिक वोट डाले गए। संभल सीट पर बसपा से सौलत अली तो बीजेपी की ओर से परमेश्वर लाल सैनी के सामने इंडिया गठबंधन ने जिया उर रहमान बर्क को खड़ा किया है।
संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच 998 मतदान केंद्र के 1933 बूथों पर मतदान समय से शुरू हुआ। यहां सपा बसपा और भाजपा प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करने बूथों तक 18.98 लाख मतदाता पहुंचेंगे। इस चुनाव में भाजपा से परमेश्वर लाल सैनी, सपा से जियाउर्रहमान बर्क तथा बसपा से सौलत अली के साथ ही निर्दल व छोटे छोटे दलों से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।