उत्तरप्रदेशमिर्जापुर रेप पीड़िता से SHO ने ली 30 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ी रंगे हाथों किया गिरफ्तार By Mahfooz Khan Last updated Feb 28, 2025 255 मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एंटी करप्शन की टीम ने किसी और को नहीं बल्कि SHO को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। SHO ने रेप पीड़िता की शिकायत दर्ज करने 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिस पर एंटी करप्शन यानी ACO की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। वही SHO खींच कर गाड़ी पर बैठने के दौरान गिड़गिड़ाने लगा। जिसका video Social Media में Viral हो रहा है। इतना ही नहीं SHO Video में बोल रहा है मै पैसे वापस कर दूंगा। मामला मिर्जापुर के चील्ह थाने का बताया जा रहा है। जहां इंस्पेक्टर ने रेप पीड़िता की शिकायत दर्ज करने 30 हजार रुपये की घूस मांगी थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी। जिसके बाद SHO को जाल बिछाया कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराध 255 Share