निकाय चुनाव में वाहनों की जांच के दौरान कार से बरामद हुए चांदी की ईंट और 21 लाख रुपये
उत्सीतर प्रदेश के सीतापुर निकाय चुनाव के मद्देनजर गठित फ्लाइंग स्क्वायड ने वाहनों की जांच के दौरान लखीमपुर से लखनऊ जा रही एक कार से 21 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए। कार से पौने छह किलो की चांदी की एक ईंट भी बरामद हुई है। अभिलेख न दिखा पाने के कारण नकदी और ईंट को कोषागार में जमा करा दिया गया। अगर संबंधित व्यापारी सभी आवश्यक अभिलेख दिखा देगा, तो विधिक प्रक्रिया अपनाकर सबकुछ वापस कर दिया जाएगा। नगर निकाय चुनाव में नगदी, उपहार की खपत खूब होती है। इसके मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वायड गठित किए जाते हैं। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व वाला फ्लाइंग स्क्वायड हरगांव कोतवाली क्षेत्र में लखीमपुर मार्ग पर ओवरब्रिज के पास वाहनों की जांच कर रहा था।
इसी दौरान एक कार रोकी गई, तो कार मालिक ने खुद को लखीमपुर निवासी बताया। उसने बताया कि वह ज्वैलरी और रेडीमेड कपड़ों का व्यापारी है। कार की तलाशी में 21 लाख 55 हजार रुपये और पौने छह किलो वजन की चांदी की ईंट बरामद हुई। अवर अभियंता ने बताया कि व्यापारी नगदी और ईंट से जुड़े कोई अभिलेख नहीं दिखा पाए। इसके कारण इसे ट्रेजरी में रखवा दिया गया है। व्यापारी ने एक दो दिन में सभी आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा है। अभिलेख दिखाने पर आगे की कार्यवाही होगी।