अस्थि विसर्जन करने आए परिवार के छह लोग गंगा में बहे, गोताखोरों ने चार को बचाया, दो किशोर लापता
बदायूं के उझानी क्षेत्र में कछला घाट पर सोमवार को हादसा हो गया। यहां गंगा स्नान के दौरान एक परिवार के छह लोग बहने लगे। इनमें चार को गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि दो किशोरों का पता नहीं चला है। इनकी तलाश की जा रही है। बदायूं के उझानी में कछला घाट पर अस्थि विसर्जन के बाद सोमवार को गंगा स्नान कर रहे परिवार के छह लोग बह गए। गोताखोरों ने चार को गंगा से निकाल लिया, जबकि दो किशोर गहरे पानी में डूब गए, जिनकी तलाश जारी है।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कई महिलाएं बेसुध हो गईं। राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना चिटसाना क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी अमरीश सिंह की मौत हो गई थी। उनके परिवार के 35 लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए सोमवार को कछला गंगा घाट पर पहुंचे थे। अस्थि विसर्जन के बाद परिवार के सभी लोग स्नान करने के लिए गंगा में घुस गए।
स्नान के दौरान सुमित (17 वर्ष) पुत्र विजय सिंह, सुमीर (16 वर्ष) पुत्र रामवीर, दीवान ( 20 वर्ष) पुत्र वीर सिंह, मोनू (18 वर्ष) पुत्र इंद्रपाल, गौरव (21 वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह, एक महिला नीतू गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद गोताखोर नदी में कूद गए और चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि जबकि सुमित व सुमीर नदी में डूब गए। गोताखोरों से दोनों किशोरों की तलाश कराई जा रही है। वहीं दीवान, मोनू, गौरव और महिला को अस्पताल भेजा गया है।