शराब पीने से रोकने पर बवाल; दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग
आगरा मे थाना मलपुरा के गांव धनौली में रास्ते के किनारे शराब पीने से रोकने पर बवाल हो गया। दो समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोग भिड़ गए। उन्होंने जमकर पथराव किया और हवाई फायरिंग भी की गई। इससे ग्रामीणों में अफरा–तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई युवकों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे मुस्लिम समुदाय के लोग नगला लेखराज की ओर सड़क किनारे शराब पी रहे थे।
इसका हिंदू युवकों ने विरोध किया। वे आपस में एक–दूसरे से गाली–गलौज करने लगे। उन्होंने कुछ ही देर में ईंट–पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे अफरा–तफरी मच गई। आरोप है कि हिंदू पक्ष के युवकों ने तमंचे से चार राउंड हवाई फायर कर दिए। इससे अफरा–तफरी मच गई। दहशत में आए लोग चीख–पुकार मचाते हुए घरों में छिप गए। उन्होंने मकानों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर ली। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस को देख हमलावर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक घायल समेत दोनों पक्ष से तीन लोगों को पकड़ लिया। उन्हें थाने ले आई। मामले में दरोगा विवेक चंद की ओर से दोनों पक्ष के विरुद्ध बलवा, पथराव और फायरिंग में तहरीर दी गई है। मुस्लिम पक्ष से धौलपुर के सरमथुरा भूमिया मठ के पास नूरखान की घेर निवासी फ़जलुद्दीन, बुलाकी खां के घेर निवासी आमिर, धनौली के हमीद खां, राजेश खां, अतुल परमार और दूसरे पक्ष से नगला लेखराज निवासी गौरव पुंडीर, अजय, नगला नंदा निवासी सौरभ के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।