प्रतापगढ़ चाची के अवैध संबधों से तंज आकर भतीजे ने प्रेमी को लोहे की राड से वार कर उतारा था मौत के घाट
प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने सांगीपुर थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है। सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर ने बताया कि लालजी वर्मा के गांव की ही एक महिला से अवैध सम्बन्ध थे। गांव के लोगों को इसकी जानकारी हो गई थी। इसे लेकर लोग तरह तरह की बातें करते थे। यह बात महिला के भतीजे राजन वर्मा उर्फ रंजन को बुरी लगती थी। एक दिन राजन वर्मा उर्फ रंजन ने ही लोहे की राड से वार कर लालजी वर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ट्यूबवेल के कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने राजन वर्मा उर्फ रंजन को गिरफ्तार किया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। 30 जनवरी 2023 को थानाक्षेत्र सांगीपुर के ग्राम भुड़हा के पास कुएं में एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान गांव के ही लालजी वर्मा के रूप में हुई थी। थाना सांगीपुर में मुअसं0- 26/2023 धारा- 302, 201, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में 2 फरवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना सांगीपुर जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र सांगीपुर के बहद ग्राम भुड़हा स्थिति अमर शान्ति इण्टर कालेज के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। विवेचना से उक्त अभियोग में धारा 120 बी भादवि का लोप किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता राजन वर्मा उर्फ रंजन पुत्र गयादीन वर्मा निवासी ग्राम भुड़हा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़। पूछतांछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक का मेरी चाची के साथ अवैध संबंध था। गांव के लोग मुझे तंज कसते थे जो मुझे बहुत बुरा लगता था। मैनें मृतक को अपनी चाची से दूर रहने को कहा था लेकिन वह नहीं माना। जिसपर 29 जनवरी 2023 की रात में मैनें लोहे की पाइप से मृतक के उसके ट्यूबबेल पर सिर में प्रहार करके उसकी हत्या कर दी थी। शव को उसी के कुएं में डाल दिया था। घटना के बाद मैनें लोहे की पाइप के पूर्व स्थिति तालाब में तथा मृतक के मोबाइल फोन को तालाब के भीटे पर झाड़ी में छिपा दिया था।