सुब्रत राय ने मुंबई में ली अंतिम सांस,आज तीन बजे लखनऊ आएगा पार्थिव शरीर,कल होगा अंतिम संस्कार
लखनऊ। सहारा श्री सुब्रत राय का मुंबई के एक अस्पताल में मंगलवार की रात निधन हो गया। 75 वर्षीय सुब्रत राय की मृत्यु की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है। बीते कुछ महीनों से सुब्रत राय इलाज चल रहा था। सुब्रत राय का पार्थिव शरीर लखनऊ आएगा।लखनऊ में ही उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। वह कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे। मुंबई के निजी अस्पताल में बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। सहारा समूह की तरफ से जारी प्रेस नोट में उनकी मौत की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है। इसके अलावा सहारा श्री हाइपर टेंशन और बीपी के मरीज भी बताए गए हैं।
तीन बजे लखनऊ पहुंचेगा पार्थिव शरीर…
सुब्रत राय का पार्थिव शरीर विशेष विमान से लगभग साढ़े तीन बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। लगभग शाम पांच बजे पार्थिव शरीर गोमती नगर स्थित सहारा सिटी में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। सहारा समूह से जुड़े हुए गुलाम जीशान ने बताया कि कल सुबह तक शव लोगों के दर्शन के लिए वहां रखा जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि सहारा समूह से जुड़े हुए देश भर के कर्मचारी बड़ी संख्या में वहां पहुंच सकते हैं।गुरुवार को गोमती नगर के बैकुंठ धाम में सहारा श्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार का समय कल ही तय किया जाएगा।
बन रही है फिल्म…
सुब्रत राय की जिंदगी पर निर्माता संदीप सिंह और जयंतीलाल गड़ा फिल्म बनाने जा रहे थे। उन्होंने अपनी नई फिल्म सहारा श्री का ऐलान किया था। जो सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। इस ऐलान के साथ सुदीप्तो सेन, संदीप सिंह और जयंतीलाल गड़ा ने सहारा श्री का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है।
बिहार के अररिया में हुआ जन्म,गोरखपुर में शुरू किया कारोबार…
सुब्रत राय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया जिले में हुआ था।कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद सुब्रत राय ने गोरखपुर के राजकीय तकनीकी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। सुब्रत राय ने वर्ष 1978 में गोरखपुर से अपना कारोबार शुरू किया।
सुब्रत राय पर चल रहा था पटना हाईकोर्ट में मामला…
पटना हाईकोर्ट में सहारा इंडिया के खिलाफ लोगों के पैसों का कई सालों से भुगतान नहीं करने का एक मामला चल रहा है। लोगों ने ये पैसे कंपनी की कई स्कीमों में लगाए थे, लेकिन बाद में सुब्रत राय को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई थी।सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल पटना हाईकोर्ट के गिरफ्तारी के आदेश पर तत्काल सुनवाई करते हुए रोक लगा दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश…
अदालत ने सुब्रत राय के खिलाफ आगे किसी तरह की कार्रवाई को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इस मामले में सुब्रत राय जमानत पर बाहर थे। वहीं निवेशकों के पैसे लौटाने को लेकर सुब्रत राय ने सेबी के पास रकम जमा कर देने का दावा किया था।