प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर के गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त तौहीद आलम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम कुसमी आपराधिक कृत्य कारित करके अवैध स्रोतों से अर्जित चल-अजल सम्पत्ति की गई कुर्की
धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत अचल सम्पत्ति/ जमीन किया गया कुर्क
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में* थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-799/2023 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त तौहीद आलम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम कुसमी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ के आपराधिक कृत्य कारित करके अवैध स्रोतों से अर्जित चल-अजल सम्पत्ति की गई कुर्की।
माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जनपद प्रतापगढ़ के आदेश के अनुपालन मेंं प्रभारी निरीक्षक थाना अंतू आनन्द पाल सिंह द्वारा नायब तहसीलदार आनन्द यादव के साथ गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत गाटा संख्या-5, 6, 8, 11, 9 व 212 कुल क्षेत्रफल 0.205 हे स्थित ग्राम कुसुमी, थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़, कीमत-60,00,000/-रु0 की संपत्ती को कुर्क करते हुए नोटिस बोर्ड लगवाये गये । एक्सिस बैंक प्रतापगढ़ के जमा धनराशि -रु-51,057.66/- पूर्व में फ्रीज करायी जा चुकी है।
इस प्रकार कुल कीमत- 60,51,057.66 रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया । उक्त कार्यवाही से आमजनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की बढ़ोत्तरी हुई है। जनसामान्य को सूचित किया गया कि मा0 न्यायालय के आदेश बिना कोई व्यक्ति उक्त जमीन को न तो खरीदेगा और न तो बेचेगा । अभियुक्त तौहीद आलम उपरोक्त की अचल सम्पत्ति को चिन्हित कराकर कुर्की की कार्यवाही नियमानुसार की गयी ।
अभियुक्त तौहीद आलम पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार निवासी कुसमी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास…
1- मु0अ0सं0-755 / 2023 धारा-147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 427, 307 भा.द.वि. थाना
कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
2- मु0अ0स0-913 / 2020, धारा-506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
3- मु0अ0स0-562 / 2019 धारा-307, 504, 506 भा.द.वि. थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
4- मु0अ0स0 – 610/2022, धारा 147, 323, 504, 506 भा.द.वि. थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
5- 5. मु० अ० स०-200 / 2018, धारा-504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
6- मु०अ०स०-934 / 2022 धारा-147, 323, 504, 506, 384 भा.द.वि., थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
7- मु0अ0स0-631 / 2023, धारा-323, 504, 506 भा.द.वि. थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
सम्पत्ति कुर्क करने वाली टीम का विवरण…
1- नायब तहसीलदार आनंद यादव तहसील सदर मय राजस्व टीम जनपद प्रतापगढ़
2- प्रभारी निरीक्षक आनन्द पाल सिंह मय हमराह थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़
3- उप निरीक्षक वरुण प्रताप सिंह मय हमराह थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
प्रतापगढ़ पुलिस की वांछित अपराधियों को दी चेतावनी…
जितने भी वांछित अभियुक्त हैं अगर वो हाज़िर/ गिरफ्तार नहीं होते हैं तो माननीय न्यायालय में पैरवी कर उनकी चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही नियमानुसार करायी जाएगी ।