किशोरी की हत्या करने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, किशोरी की गन्ने के खेत में मिली थी लाश
आजमगढ़। किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर चार महीने तक उसका शारीरिक शोषण करने के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर एसपी अनुराग आर्य की पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की सुबह सुक्खीपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से असलहा, कारतूस और अपराध करने के दौरान पहने हुए कपड़े को भी बरामद कर लिया है। प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या पकड़े गए अरोपी अजय निषाद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह करीब चार महीने से प्रेमिका से प्रेम करता था। वो उससे साथ शादी करना चाहती थी। उसने बताया कि वो पहले से शादीशुदा था। ऐसे में प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई।गुरुवार को वह प्रेमिका को मिलने के लिए सूनसान जगह पर बुलाया। वहां पहले वह उसे गोली मार कर हत्या करना चाहता था,लेकिन गोली की आवाज सुनकर लोगों को जानकारी हो जाती ऐसे में उसने किशोरी का दुपट्टे से ही गला दबाकर हत्या कर दी।
रात में फिर वह वहां पहुंचा और उसकी लाश को गन्ने के खेत में छुपा दिया। सुबह में गन्ने के खेत में मिली थी लाश अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेल्हारपट्टी गांव में शुक्रवार को सुबह गन्ने के खेत में एक किशोरी की लाश मिली थी। किशोरी गुरुवार दोपहर बाद से ही लापता थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की थी। लाश देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। परिजनों द्वारा जताई गई थी आशंका किशोरी की लाश मिलने के बाद उसके परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर बेटी की हत्या करने की आशंका जताई गई थी। ऐसे में उन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस टीम जब साक्ष्य संकलन के लिए सुक्खीपुर गांव के सिवान में स्थित एक खेत में गई तो वहां पर कपड़े में छिपाकर रखे असलहे से वह पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया।