भाजपा पार्षद पर फायरिंग करने वाले आरोपी की पुलिस से हुई मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली
फिरोजाबाद में पिछले करीब आठ साल से पनप रही चुनावी रंजिश में विरोधी ने नौ लाेगों का गैंग बनाकर भाजपा पार्षद पर चार दिन पहले अवैध पिस्टल से फायर कर दिया। मामले में नौ के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीनों के पैर में गोली लगी है।
थाना दक्षिण के मोहल्ला नई बस्ती निवासी देशदीपक यादव वर्तमान में भाजपा से पार्षद हैं। चार दिन पहले कुछ युवकों ने घर के बाहर खड़े होकर पार्षद पर फायर कर दिया था। जिसमें बाल-बाल बच गए। पार्षद ने हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी के निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्रपाल सिंह, एसओजी प्रभारी अमित तोमर, एसआई सिंहराज सिंह, मोहम्मद नफीस आरोपियों की तलाश में जुटे हुए थे।