दबंगों ने चौकी के सामने सिपाही को पीटा, उल्टी दिशा से कार लेकर आने पर टोकने पर हुआ विवाद
कार चालकों को यातायात का सिखाया नियम…
इसके कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर जाम की स्थिति बन गई। इस पर रणवीर ने कार चालकों को यातायात नियम के बारे में बताते हुए फटकार लगाई। कहा कि गाड़ी को सही दिशा में लेकर जाएं। कार को पीछे करने को कहा ताकि लोगों के आवागमन में दिक्कत न हो। इसी बीच कार सवार दंबगों ने रणवीर से गाली-गलौज शुरू कर दी।
चौकी में घसीटकर मारने की दी धमकी…
विरोध करने पर चौकी में घसीटकर मारने की धमकी दी। बात को अनसुना कर वह सिपाही से भिड़ गए। रणवीर ने मामला बिगड़ता देख थाने में इसकी सूचना दी। आनन फानन में थाने से अतिरिक्त फोर्स आ गई। पुलिस की टीम ने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया।
तीनों आरोपियों में एक है वकील…
इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद के मुताबिक, पकड़े गए आरोपितों में अकरम, अदनान और ताबिज सिद्दीकी शामिल हैं। ताबिज पेशे से वकील है। तीनों के खिलाफ रणवीर सिंह की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना, किसी को चोट पहुंचाने के लिए अपराध, मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना, आपराधिक कार्य के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने तीनों को भेजा जेल…
पुलिस ने तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस तीनों आरोपितों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।