पुलिस की गिरफ्त में आरोपी उत्तरप्रदेशगाजियाबाद कार ड्राइवर ने गाड़ी के बोनट पर ट्रैफिककर्मी को एक किमी तक घसीटा, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार By Mahfooz Khan Last updated Jan 26, 2025 102 गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में चेकिंग के लिए रोकने पर ट्रैफिककर्मी को कार के बोनट पर एक किमी तक ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित के पास ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागज नहीं थे। इसलिए मौके पर उसने गाड़ी नहीं रोकी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के मुताबिक ट्रैफिक कांस्टेबल योगेंद्र कुमार शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक सेंट्रो कार को उन्होंने रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपित कार चालक ने कार रोकने की बजाय उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से योगेंद्र कार के बाेनट पर आ गए। आरोपित कार चालक बोनट पर ही बैठे कांस्टेबल को करीब एक किमी दूर तक ले गया। आरोपी मौके से कार लेकर फरार… एक बाइक सवार ने आरोपित को रोकने का प्रयास किया तो उसे भी टक्कर मार दी। आगे जाकर एक अन्य कार में टक्कर मार दी, जिससे कांस्टेबल नीचे गिर गए। इसके बाद आरोपित मौके से कार लेकर फरार हो गया। सिपाही की शिकायत पर नंदग्राम थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित साहिबाबाद के अशोक वाटिका निवासी आदित्य है। अपराध 102 Share