प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी मां ने किया था तीन साल बच्चे का अपहरण, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
बलिया में 17 अगस्त को अपहृत बच्ची के अपहरण मामले का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश करते हुए बच्ची को अपहृताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। बच्ची का अपहरण उसकी बड़ी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर किया था। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। अपहृत बच्ची परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की रिश्तेदार बताई जा रही है। आपको बता दें कि 17 अगस्त को सुखपुरा थानाक्षेत्र के आसन गांव निवासी श्री कृष्ण सिंह ने सुखपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी साढ़े तीन वर्षीय भतीजी अनुष्का सिंह पुत्री स्वर्गीय अशोक सिंह गायब हो गई है। रिपोर्ट दर्ज कराते ही पुलिस सक्रिय हो गई। परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने बच्ची की बड़ी मम्मी सपना सिंह से भी पूछ ताछ शुरू की।
सपना ने बताया कि घटना के दिन वो गाजीपुर थी, जबकि पुलिस ने जब उसका लोकेशन ट्रेस किया तो वह बलिया के ही तिखमपुर का मिला। शक के आधार पर पुलिस ने लोकेशन वाले स्थान पर छपा मार कर बच्ची समेत उसकी बड़ी मां सपना सिंह और उसके प्रेमी राजा पुत्र स्वर्गीय कासिम निवासी डोमनपुरा थाना सिंकदरपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तिखमपुर में किराए का मकान ले कर चोरी से पति पत्नी के रूप में रहते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो बच्ची को पश्चिम बंगाल ले जा कर बेचने वाले थे। आपको बता दें कि बच्ची के पिता की 2023 में मौत हो गई थी। बच्ची अपनी 12 वर्षीय बहन के साथ अपनी दादी के पास रहती थी। वहीं उसकी मां दूर रहकर नौकरी करती है।