कार दुर्घटना में घायल हुआ दंपती… मौका देख पति ने गला दबाकर मारा और आंखें मूंदकर लेट गया
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त मिली थी। कार में देवबंद निवासी अना शरीफ मृत पड़ी थी, जबकि उसका पति समीर गंभीर हालत में पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया। देहरादून हाईवे पर सोमवार को सड़क हादसे में मृत क्रेटा कार सवार अना शरीफ (27) की मौत हादसे से नहीं हुई थी। उसका गला घोंटा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। पति सहित चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में लाल पुल के पास मंगलवार दोपहर एक बजे क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली थी। ऐसा प्रतीत होता था कि कार की किसी अन्य वाहन से टक्कर हुई है। कार में देवबंद के मोहल्ला अबूलमाली बड़ा दरवाजा निवासी अना शरीफ मृत पड़ी थी, जबकि समीर गंभीर हालत में पड़ा था। समीर को राहगीरों ने देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया था। अना शरीफ के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। मंगलवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें उसकी मौत की वजह गला घुटने से होना बताई गई थी।