ड्यूटी कर रहे दरोगा की बिगड़ी तबियत; अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, डॉक्टरों ने जताई हॉर्ट अटैक की संभावना
सुल्तानपुर के कुड़वार थाना में तैनात एक उप निरीक्षक की गुरुवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई, और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला कुड़वार थाने का है, जहां 55 वर्षीय उप निरीक्षक मुक्ताबुद्दीन की स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद सरकारी गाड़ी से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
कुड़वार थाना के अधिकारी थे मुक्ताबुद्दीन…
मृतक उप निरीक्षक मुक्ताबुद्दीन प्रयागराज जनपद के सोराव थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव के रहने वाले थे। वे फरवरी 2024 में बाराबंकी से सुल्तानपुर के कुड़वार थाना में ट्रांसफर होकर आए थे। गुरुवार दोपहर बाद ड्यूटी के दौरान उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल सरकारी वाहन से राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओर भेजा, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
ब्रॉड डेड किया गया घोषित…
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके गोयल ने बताया कि उप निरीक्षक को इमरजेंसी में ब्रॉड डेड कंडीशन में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों को दी गई सूचना…
एसओ चंद्रभान वर्मा ने कहा कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक से मौत का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।