प्रतापगढ़ पुलिस की निगरानी में विवाहिता के शव का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम
प्रतापगढ़। महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज फतुहाबाद गांव निवासी कन्हैयालाल मिश्र ने अपनी बेटी प्रिया उर्फ सलोनी (23) की शादी साल-2019 में महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ के बला का पुरवा गांव निवासी नीरज द्विवेदी पुत्र मुकुंद द्विवेदी के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने प्रिया उर्फ सलोनी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। ससुराल वालों पर विवाहिता को दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे जाम लग गया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया।
शुक्रवार की रात भी प्रिया को दहेज के लिए मारा पीटा गया था, जिससे उसके शरीर पर चोट के निशान थे। शनिवार सुबह ससुराल वालों ने कन्हैयालाल मिश्र को फोन कर बताया कि प्रिया की तबियत ज्यादा खराब है, उसे कुंडा सीएचसी लेकर जा रहे हैं। जब मायके पक्ष के लोग सीएचसी कुंडा पहुंचे तो प्रिया उर्फ सलोनी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार देर रात शव वापस आया। रविवार की सुबह गुस्साए परिजनों ने शव को हीरागंज चौराहे पर रखकर 15 मिनट तक चक्का जाम कर दिया।
थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बूझाकर मामला शांत करवाया। परिजन शव को लेकर ससुराल बला का पुरवा रायगढ़ लेकर गए, जहां कड़ी मसक्कत के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार घर के बगल खेत में कर दिया। पिता कन्हैया लाल की तहरीर पर पुलिस ने ससुर रमाशंकर, सास सुधा देवी, पति नीरज दुबे के खिलाफ धारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद आरपी सुधा देवी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।