उत्तरप्रदेशसीतापुर महिला फरियादी से अभद्र भाषा में बात करने वाले दरोगा पर गिरी गाज हुए लाइन हाजिर By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Nov 17, 2022 653 उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मिश्रिख इंस्पेक्टर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर फरियादी महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद ये कार्रवाई की है। मिश्रिख कोतवाली का जितेंद्र ओझा को इंस्पेक्टर बनाया गया है। वायरल वीडियो मिश्रिख इंस्पेक्टर अवधराज सिंह सेंगर कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे है। इंस्पेक्टर सामने दो महिलाएं खड़ी थी। सवाल-जवाब के बाद इंस्पेक्टर का लहजा बदल जाता है और वह महिला से अभद्र भाषा में बात करने लगते हैं। मामला एसपी घुले सुशील चंद्रभान के पास पहुंचा तो बुधवार को इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ मिश्रिख सुशील यादव ने बताया था एसपी ने कार्रवाई की है। समाचार 653 Share