बिहार के लुटेरों ने की थी गल्ला व्यापारी से 6.54 लाख की लूट, पुलिस ने चारो लुटेरे को किया गिरफ्तार

गोरखपुर। बिहार के मोतिहारी के रहने वाले लुटेरों ने बीते 28 अक्तूबर की सुुबह गल्ला व्यापारी 70 वर्षीय रामाकांत जायसवाल से 6.54 लाख की लूट की थी कैंट, खोराबार,एसओजी की टीम ने सर्विलांस व आईटीएमएस की मदद से चार लुटेरों  को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। चारों की पहचान बिहार मोतिहारी के विजय महतो, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार और शत्रुघन साहनी के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से व्यापारी के साथ हुए लूट के रकम में से 4 लाख और एक अन्य व्यक्ति के साथ हुए लृूट के 8 हजार रूपये बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई दो कार भी बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल दो लुटेरे गोरखपुर का दीपक कुमार व सोनू साहनी कुछ लूट के पैसे लेकर फरार हो गए घटना के खुलासे के बाद डीआईजी जे रविंदर गौड़ ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। वहीं लूट के शिकार रामाकांत जायसवाल ने एसएसपी व गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद कहा और काम की सराहना की। रामाकांत ने बताया कि जीवन में उन्हें इस घटना के नाते पहली बार थाने जाना पड़ा था, लेकिन तीन दिन में ही पुलिस ने असली आरोपियों को पकडक़र उनके पैसे दिला दिया।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्रोई ने बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह कुशीनगर के अरविंद कुमार को कार सवारों ने पहले छोडऩे के बहाने कार में बैठा लिया और उनका 8 हजार छीन लिया. सूचना के बाद पुलिस जांच कर रही थी कि 28 अक्टूबर की सुबह हाजीपुर से रकम वसूल कर छावनी स्टेशन पर आए गल्ला व्यापारी रामाकांत जायसवाल को कुशीनगर छोडऩें के बहाने कार में बिठाया गया आगे जंगल में उनकी पिटाई कर मोबाइल लिया गया और बैग मेंं रखा 6.54 लाख लूट लिया गया पीडि़त व्यापारी को जगदीशपुर चौकी क्षेत्र में फेंक दिया गया था। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही थी.दोनों घटना एक तरह की थी फिर व्यापारी ने अपने दो दिन की जो दिनचर्या बताई वह सही निकली हालांकि हाजीपुर के जिस व्यापारी के यहां से पैसे लाने की बात हुई थी उसने नगद में देने से पुलिस की जांच में इंकार किया था फिर भी व्यापारी रमाकांत के शरीर पर चोट थे उनके साथ मारपीट हुई थी इसलिए पुलिस ने घटना को सही मानकर मुकदमा दर्ज किया। वहीं जो लूट 26 तारीख को हुई थी उसके भी पीडि़त को बुलाकर केस दर्ज किया गया।

एसएसपी ने बताया कि पीडि़त गल्ला व्यापारी रामाकांत ने गाड़ी का हुलिया बताया था हुलिया के आधार पर मोहद्दीपुर व एम्स, नंदानगर अंडर पास के पास लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया उसमें से कुछ गाडिय़ों को चिन्हित किया गया। फिर आईटीएमएस की मदद से सही गाड़ी का पता लगाया गया जिसमें उन्हें बिठाकर घटना हुई थी फिर सर्विलांस की मदद से चार आरोपियों को पकड़ लिया गया। एसएसपी ने बताया कि लुटेरों ने कुछ पैसे छठ त्योहार में अपने घर पर खर्च कर दिया है। वहीं कुछ पैसे फरार लुटेरों के पास है गैंग का सरगना विजय महतो हैं जिसका मोतिहारी में आलीशान मकान है एसएसपी के अनुसार इनका गैंग है जो बिहार के कई जिलों के साथ ही यूपी के कुशीनगर,महराजगंज, गोरखपुर आदि जगहों पर लूट करते है ये अपने निजी दो कार से आते हैं और रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से सवारी बैठाने के लिए खड़ी कर देते हैं। दो युवक कार में बैठे रहते हैं एक चालक व दूसरा यात्री के रूप में फिर यात्रियों को हावभाव से चिन्हित करते हैं और गाड़ी में बैठा लेते हैं। फिर अपने पास लिफाफा रखते हैं।

रास्ते में पुलिस चेकिंग का बहाना बनाकर रूपये लिफाफे में रखवा लेते हैं अगर कोई नही मानता है तो मारपीटकर लूट लेते हैं.इनके एक गाड़ी  के पीछे दूसरी भी गाड़ी चलाते हैं ताकि कोई खराब स्थित में एक दूसरे की मदद कर सकें बुजुर्ग व्यापारी को इन लोगों ने पहले रूपये एकाउंट में डालने को मांगा था उनके न देने पर पिटाई कर लूट ली। हालांकि मूल व्यापारी खोराबार का ओमप्रकाश है जिसका सामान हाजीपुर जाता है। रामाकांत उसके परिचित हैं वह पुुराने गल्ला व्यापारी हैं लेकिन अब धंधा नहीं करते हैं.l चूंकि ओमप्रकाश की माता की तबीयत खराब है तो उसने रामाकांत को वसूली के लिए हाजीपुर भेजा था। घटना का खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय, खोराबार इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर, स्वाट टीम प्रभारी मनीष यादव आदि शामिल रहे पुलिस इनकी बिहार की सम्पत्ति जब्त कराने की भी कार्यवई आने वाले समय मे करेगी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000