प्रधानाध्यापिका को शिक्षिका ने पति के साथ स्कूल में जमकर की पिटाई
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में सैनी के जानकीपुर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में दो दिन पहले आवेदन पत्र नहीं लेने पर एक शिक्षिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रधानाध्यापिका की पिटाई कर दी और रिकार्ड नष्ट कर दिया। प्रधानाध्यापिका शशि साहू ने मामले की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की है। साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए सैनी पुलिस को आवेदन दिया है। घटना शुक्रवार 23 दिसम्बर 2022 की है। जानकीपुर के राठू बीआरसी स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशि साहू ने शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पटेल व सैनी कोतवाल भुवनेश कुमार चौबे को आवेदन सौंपा और कहा कि स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका शुक्रवार को पहुंची और उसने 20 दिसंबर को चिकित्सा अवकाश के अनुमोदन के लिया आवेदन दिया।
जब प्रधानाध्यापिका पहले की तारीख में आवेदन स्वीकार करने से इनकार कर दिया, तो शिक्षिका नाराज हो गई और टेबल पर रखी लॉग बुक और रजिस्टर को फेंक दिया। विरोध करने पर उसने पति को स्कूल बुलाया और गाली गलौज करते हुए शशि साहू को पीटना शुरू कर दिया। दंपति का हंगामा देख वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू सुरेंद्र पटेल ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। बीएसए के कहने पर जांच समिति का गठन किया गया है। दोषी शिक्षिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।