एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी; रो पड़ा पूरा गांव, छोटे बेटे ने गोली मारकर की हत्या

यूपी के सुल्तानपुर में रविवार रात जमीन के विवाद में युवक ने पिता एवं बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्र का शव घर पहुंचा तो गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक साथ दो अर्थियां उठीं तो गांव के लोग रो पड़े। गांव के बाग में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

घटना कूरेभार क्षेत्र के जूड़ापट्टी सहरी गांव की है। भूमि विवाद में जूड़ापट्टी सहरी निवासी अजय यादव ने रविवार रात पिता काशीराम व बड़े भाई प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकला था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

सोमवार को शाम 4:38 बजे काशीराम व पुत्र सत्य प्रकाश का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग शवों को देखकर चीख-चीखकर रोने लगे। ऐसे समय में घर पर जूड़ापट्टी सहरी ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

गांव के बाग में दोनों का किया गया अंतिम संस्कार…

हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि जो हुआ वह बहुत गलत हुआ। अजय को ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक साथ जब दोनों की अर्थियां उठीं तो गांव वाले भी रो पड़े। बच्चे, बुजुर्ग व नौजवान सभी की आंखें भी नम हो गईं। गांव के बाग में दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। पिता काशीराम को उनके छोटे पुत्र सत्येंद्र व सत्य प्रकाश को उनके बड़े पुत्र रितेश ने मुखाग्नि दी।

घरवालों ने पुलिस अधिकारियों से हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की। गांव पहुंचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने बताया कि घरवालों की मांग पर सीओ ने विवेचना में अन्य आरोपियों का नाम बढ़ाने का आश्वासन दिया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

भगवान! मुझे मेरे पापा चाहिए…

सत्य प्रकाश की पुत्री सृष्टि यादव पिता व दादा की मौत से सदमे में है। घटना से आहत सृष्टि ने सोमवार को घर के पूजा घर में रखी देवी-देवताओं की फोटो लाकर सड़क पर फेंक दी। कहा कि मैंने आपका क्या बिगाड़ा था, दिन-रात मैं आपकी सेवा करती थी। मेरे दादू व मेरे पापा को मुझसे क्यों छीन लिया। मेरी क्या गलती थी। मुझे मेरे पापा चाहिए।

हाईवे की कीमती जमीन को लेकर बढ़ी थी भाइयों में रार…

सत्य प्रकाश 2016 में जूड़ापट्टी के प्रधान चुने गए थे। उन्होंने कम समय में ही क्षेत्र में व्यवहार बना लिया। नतीजा ये रहा कि इसके बाद हुए चुनाव में उनकी सीट एससी हो गई तो उन्होंने अपने व्यवहार की बदौलत रामजी को चुनाव जितवा दिया। कम समय में सत्य प्रकाश की बढ़ती राजनीतिक प्रतिष्ठा भी उनकी हत्या का कारण बनी।

बड़े भाई की सफलता नहीं कर सका बर्दाश्त…

हत्यारोपी भाई अजय यादव सोनीपत में रहकर बेकरी का काम करता था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह गांव लौटा और वापस नहीं गया। इस बीच बड़े भाई सत्य प्रकाश ने हाईवे पर 100 वर्गफीट जमीन पत्नी सुमित्रा देवी के नाम खरीदी। इसकी कीमत 15 से 20 लाख के करीब है। इस पर उन्होंने फास्ट फूड रेस्टोरेंट खुलवाया। रेस्टोरेंट का काम भी चल पड़ा। बताया जा रहा है कि उसी भूमि के पीछे की भूमि अजय लेना चाहता था, जिस पर सत्य प्रकाश तैयार नहीं थे। व्यापार में बड़े भाई की सफलता को अजय बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने हत्या करने का इरादा बना लिया।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     सीएम योगी की टिप्पणी के बाद बंगाल हिंसा पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, ममता के लिए कही ये बात     |     भीषण सड़क हादसा; रायबरेली में कार और एक्सयूवी की आमने सामने टक्कर में प्रतापगढ़ के अधिवक्ता विश्वजीत यादव की मौत     |     दर्दनाक सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार ने बाइक-स्कूटी को मारी टक्कर, तीन की हुई मौत     |     पुणे के व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, फेक जीमेल से स्क्रैप नीलामी का देते थे झांसा     |     डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, घर में घुसकर मां बेटी की नृशंस हत्या      |     समुद्र में पकड़े गए 1800 करोड़ के ड्रग्स, तस्कर फरार, रातभर चला ऑपरेशन     |     दर्दनाक सड़क हादसा; नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने 6 लोगों को रौंदा, मासूम बच्ची समेत दो की मौत     |     पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम     |     भीषण सड़क हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, आठ की हालत नाजुक     |     कानपुर में भीषण सड़क हादसा,स्‍कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई, ड्राइवर समेत 3 की दर्दनाक मौत, एक शिक्षिका की हालत गंभीर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000