रोते बिखलते परिजन व पूरा गाँव उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी; रो पड़ा पूरा गांव, छोटे बेटे ने गोली मारकर की हत्या By Mahfooz Khan Last updated Apr 14, 2025 399 यूपी के सुल्तानपुर में रविवार रात जमीन के विवाद में युवक ने पिता एवं बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्र का शव घर पहुंचा तो गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक साथ दो अर्थियां उठीं तो गांव के लोग रो पड़े। गांव के बाग में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना कूरेभार क्षेत्र के जूड़ापट्टी सहरी गांव की है। भूमि विवाद में जूड़ापट्टी सहरी निवासी अजय यादव ने रविवार रात पिता काशीराम व बड़े भाई प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकला था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को शाम 4:38 बजे काशीराम व पुत्र सत्य प्रकाश का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग शवों को देखकर चीख-चीखकर रोने लगे। ऐसे समय में घर पर जूड़ापट्टी सहरी ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। गांव के बाग में दोनों का किया गया अंतिम संस्कार… हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि जो हुआ वह बहुत गलत हुआ। अजय को ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक साथ जब दोनों की अर्थियां उठीं तो गांव वाले भी रो पड़े। बच्चे, बुजुर्ग व नौजवान सभी की आंखें भी नम हो गईं। गांव के बाग में दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। पिता काशीराम को उनके छोटे पुत्र सत्येंद्र व सत्य प्रकाश को उनके बड़े पुत्र रितेश ने मुखाग्नि दी। घरवालों ने पुलिस अधिकारियों से हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की। गांव पहुंचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने बताया कि घरवालों की मांग पर सीओ ने विवेचना में अन्य आरोपियों का नाम बढ़ाने का आश्वासन दिया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। भगवान! मुझे मेरे पापा चाहिए… सत्य प्रकाश की पुत्री सृष्टि यादव पिता व दादा की मौत से सदमे में है। घटना से आहत सृष्टि ने सोमवार को घर के पूजा घर में रखी देवी-देवताओं की फोटो लाकर सड़क पर फेंक दी। कहा कि मैंने आपका क्या बिगाड़ा था, दिन-रात मैं आपकी सेवा करती थी। मेरे दादू व मेरे पापा को मुझसे क्यों छीन लिया। मेरी क्या गलती थी। मुझे मेरे पापा चाहिए। हाईवे की कीमती जमीन को लेकर बढ़ी थी भाइयों में रार… सत्य प्रकाश 2016 में जूड़ापट्टी के प्रधान चुने गए थे। उन्होंने कम समय में ही क्षेत्र में व्यवहार बना लिया। नतीजा ये रहा कि इसके बाद हुए चुनाव में उनकी सीट एससी हो गई तो उन्होंने अपने व्यवहार की बदौलत रामजी को चुनाव जितवा दिया। कम समय में सत्य प्रकाश की बढ़ती राजनीतिक प्रतिष्ठा भी उनकी हत्या का कारण बनी। बड़े भाई की सफलता नहीं कर सका बर्दाश्त… हत्यारोपी भाई अजय यादव सोनीपत में रहकर बेकरी का काम करता था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह गांव लौटा और वापस नहीं गया। इस बीच बड़े भाई सत्य प्रकाश ने हाईवे पर 100 वर्गफीट जमीन पत्नी सुमित्रा देवी के नाम खरीदी। इसकी कीमत 15 से 20 लाख के करीब है। इस पर उन्होंने फास्ट फूड रेस्टोरेंट खुलवाया। रेस्टोरेंट का काम भी चल पड़ा। बताया जा रहा है कि उसी भूमि के पीछे की भूमि अजय लेना चाहता था, जिस पर सत्य प्रकाश तैयार नहीं थे। व्यापार में बड़े भाई की सफलता को अजय बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने हत्या करने का इरादा बना लिया। अपराध 399 Share