मदद कि गुहार लेकर पहुंची महिला को बीजेपी मंत्री ने थप्पड़ जड़कर गये फंस मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनसे इस मामले में मांगी सफाई
कर्नाटक में गुहार लेकर पहुंची महिला को थप्पड़ जड़कर बीजेपी मंत्री मुश्किलों में फंस गए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनसे इस मामले में सफाई मांगी है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के मंत्री वी सोमन्ना ने अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंची महिला को थप्पड़ जड़ दिया था। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया था। इस बीच अब सीएम बसवराज बोम्मई ने मामले पर मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है। मामले की जानकारी ऱखने वाले लोगों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंत्री से सोमवार तक उनकी इस हरकत के लिए स्पष्टीकरण देने को कहा है। इससे पहले कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कर्नाटक की BJP सरकार के मंत्री वी सोमन्ना ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
महिला का अपराध था कि वो अपनी फरियाद लेकर BJP के मंत्री के पास चली गई। इस ट्वीट में कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है और लिखा है, अब PM मोदी का बयान पढ़ लीजिये क्या हम स्वभाव से, संस्कार से, नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं। पूरा मामला दरअसल कर्नाटक के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री वी सोमन्ना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव में दौरे पर थे। यहां पर वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जमीन के पट्टे बांट रहे थे। उसी वक्त जमीन का पट्टा न मिलने से दुखी एक महिला उनके पास शिकायत लेकर पहुंची। पहले तो वी सोमन्ना ने उसे देखा और वह जैसे ही उनके पास पहुंची तो सोमन्ना ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ खाने के बाद भी उस महिला ने सोमन्ना के पैर छुए। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वी सोमन्ना ने थप्पड़ मारने के लिए बाद में माफी भी मांगी। इस कार्यक्रम में सोमन्ना को 3.30 बजे पहुंचना था लेकिन वह करीब 2 घंटे लेट पहुंचे थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आय़ा है जिसके बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर निशाना साध रही हैं।