प्रेमिका के मायाजाल में फंसे युवक ने पत्नी के विरोध पर पहले उसे विश्वास में लिया और पति व पत्नी के रिश्ते को कलंकित करते हुए जहर पिलाकर ले ली, जान
प्रतापगढ़। कुंडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हथिगांव थाना क्षेत्र के कोटिला अख्तियारी गांव में हुए सास बहू विवाद में नया खुलासा हुआ है। घटना 1 सितंबर, 2024 को हुई थी, जिसमें सास और बहू दोनों के जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आयी थी। इस घटना में बहू सन्नो देवी की मौत हो गयी थी और सास गायत्री देवी की तबियत खराब हो गयी थी जो अब स्वस्थ है।
इस मामले में यह खुलासा हुआ है कि सन्नो देवी के पति ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर अपनी पत्नी को जहर देकर मार डाला था। इस घटना में पति प्रवीन पांडेय और उसकी प्रेमिका बबिता पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह पुष्टि हो चुकी है कि पत्नी सन्नो देवी की मौत जहर के प्रभाव से हुई है।
साल- 2017 में अहिबरनपुर गांव की सन्नो देवी पुत्री कामता प्रसाद मिश्र का विवाह कोटिला अख्तियारी गांव निवासी प्रवीन पांडेय के साथ हुआ था। शादी के सात साल बाद यह रिश्ता तब टूट गया, जब सन्नो को पति के अवैध संबंधों का पता चला और उसने इसका विरोध किया। सन्नो के दो छोटे बच्चे हैं, जो अब अपनी मां को खोने के बाद बेसहारा हो गए हैं।
घटना को छिपाने के लिए अपनाई अनोखा ट्रिक
1 सितंबर को सन्नो के भाई विजय मिश्रा ने उसे गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर सन्नो ने विजय को बताया कि प्रवीन कौशांबी से आयरन सिरप लाया था, जिसमें पहले से जहर मिला हुआ था। प्रवीन ने विश्वास जीतने के लिए पहले अपनी मां को एक चम्मच सिरप पिलाया और फिर सन्नो को चार चम्मच। जब सन्नो और उसकी सास की हालत बिगड़ने लगी तो प्रवीन ने सन्नो के भाई विजय को फोन करके बताया कि आयरन सिरप पीने से उसकी हालत बिगड़ रही है और वह इलाज के लिए उसे ले जाने को कहने लगा।
विजय के पहुंचने से पहले ही प्रवीन अपनी मां को लेकर कुंडा के सीएचसी अस्पताल चला गया था, जबकि सन्नो घर पर तड़प रही थी। जब मायके के लोग सन्नो के घर पहुंचे तो वे उसे प्रयागराज लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान सन्नो की मौत हो गई। सन्नो की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है, खासकर उसके दो छोटे बच्चों को जो अब मां के प्यार से वंचित हो गए हैं।
सन्नो के भाई विजय मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी पति प्रवीन पांडेय और उसकी प्रेमिका बबिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सन्नो के अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने शातिराना तरीके से जहर देकर उसकी हत्या कर दी। यह मामला रिश्तों पर कलंक साबित हुआ है।
सन्नो के परिवार और उसके बच्चों के लिए यह एक बेहद दर्दनाक स्थिति है। दो मासूम बच्चे अपनी मां को खोकर बेहद परेशान हैं और परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।
यह घटना न केवल एक परिवार को बर्बाद कर गई, बल्कि अवैध संबंधों और धोखे के कारण एक निर्दोष महिला की जान ले ली। विवाह के सात साल बाद, एक परिवार की खुशियां बिखर गईं और मासूम बच्चों को बिना मां के छोड़ दिया गया। अब सभी की नजरें पुलिस की जांच और न्याय प्रक्रिया पर टिकी हैं, ताकि दोषियों को सजा मिले।