हवाई पट्टी में घुसकर लूटा हेलीकॉप्टर, खोल ले गए पार्ट, रोकने पर पायलट को धमकाया, कहा- हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे
यूपी के मेरठ में पहली बार हेलीकॉप्टर लूट का मामला सामने आया है। यहां पायलट रविंद्र सिंह ने मेरठ एसएसपी को शिकायत दी। आरोप लगाया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर 15 20 लोग जबरन घुस आए। उन्होंने मारपीट की। इसके बाद हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोलने लगे। रविंद्र सिंह ने बताया दबंग ने मुझे धमकाते हुए कहा कि शांत खड़े रहो, वरना तेरी दोनों टांगें काट देंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के पार्ट्स अलग किए, ट्रक में भारी और लाद कर ले गए। 16 टायर वाले ट्रक पर राजस्थान का नंबर था। हालांकि, मामले पर एसएसपी विपिन तारा ने कहा हेलीकॉप्टर लूट की शिकायत मिली है। घटना चार महीने पुरानी है प्रथम दृष्टि या मामला एवियशन कंपनी के दो पार्टनर के बीच का लग रहा है। किसी विवाद को लेकर दोनों का झगड़ा है। जांच co ब्रह्मपुरी को दी गई है।