उत्तरप्रदेशअपराधबरेली सीएम योगी का सिर कलम करने की दी धमकी… हवालात से लंगड़ाते हुए निकला आरोपी, हाथ जोड़ मांगी माफी By Pratibha Rajdar On Jan 11, 2025 316 बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देने के आरोपी मेहनाज उर्फ फैज को प्रेमनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। वह रातभर हवालात में रहा। पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। वहीं हवालात से निकलते मेहनाज का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर हवालात से लंगड़ाते हुए चलते दिख रहा है। वीडियो में वह यह कहते सुना जा रहा है कि गलती हो गई साहब… माफ कर दो। वह सबका सम्मान करेगा। अब कभी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डालेगा। सोशल मीडिया पर डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट आरोपी मेहनाज उर्फ फैज किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी का निवासी है। उसकी आईडी से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। जिसमें सनातन धर्म, राम मंदिर, महाकुंभ पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी का सिर कलम करने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है। इस पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आक्रोश जताया। जिहादी मानसिकता बताते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात पुरानी लोको कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमनगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसने दूसरे धर्म, मंदिर और सीएम योगी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। समाचार 316 Share