सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत शुकुल दुलैचा गांव में आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में तीन महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया। शुकुल दुलौचा गांव निवासी चौकीदार छोटेलाल और मुन्नीलाल के बीच आबादी की भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। आरोप है कि मुन्नीलाल पक्ष ने बुधवार को सुबह खेत की सिंचाई के लिए जा रहे चौकीदार के बेटे विक्रम को घसीट कर घर के अंदर ले गए और बुरी तरह से मारा पीटा।
बीच बचाव करने पहुंचे भाई प्रवीण, पत्नी किरण व बहन अल्पना और प्रतिमा को भी जमकर मारा पीटा। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपी मौके से भाग गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम, उसके भाई प्रवीण और बहन अल्पना को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। थाने के चौकीदार छोटेलाल ने पुलिस पर पूर्व में हुई घटनाओं में कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव आरोपियों की तलाश में लगे हुए हैं।
महफूज़ खान खुलासा इंडिया के डेस्क प्रभारी हैं। खबरों का संयोजन उन्हीं के द्वारा किया जाता है। विगत दो वर्षों से खुलासा इंडिया के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत खुलासा इंडिया से प्रारंभ किया।
ये खुलासा इंडिया की खबरों से प्रभावित होकर जुड़े और खुलासा इंडिया की खबरों को तैयार करना उनकी जिम्मेदारी है। पत्रकारिता करना अब इनका शौक और पेशा दोनों बन गया है। अपराध जगत की खबर लिखना उन्हें बेहद पसंद है।