मदरसे में छुट्टी हो जाए इसलिए तीन छात्रों ने 5 साल के बच्चे की कर दी हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर स्थित मदरसे में पढ़ने वाले पांच वर्षीय लड़के की कथित तौर पर पिटाई के बाद मौत के मामले में पुलिस ने नौ से 11 साल के तीन छात्रों को हिरासत में लिया है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि लड़के की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गर्दन, पेट और कमर के आसपास छाले की बात सामने आई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि लड़के को कई अंदरूनी चोटें भी थीं। उसका यकृत फट गया था और पेट और दाहिने फेफड़े से खून बह रहा था। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच में पता चला कि उसे अन्य सहपाठियों ने पीटा था, जिन्हें पकड़ लिया गया है।
तो ये है हत्या की वजह…
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना के अलग-अलग कारण बताए हैं। एक आरोपी के बयान के अनुसार पीड़ित ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसी कारण उससे झगड़ा हुआ। जबकि दूसरे ने दावा किया कि उन्होंने उसे यह सोचकर पीटा की उसकी मौत के कारण मदरसे में छुट्टी कर दी जाएगी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीसीटीवी फुटेज से निष्कर्षों की पुष्टि हुई है और पुलिस इसमें अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उसे शुक्रवार रात नौ बजकर 52 मिनट पर बृजपुरी मदरसे में एक लड़के की मौत की सूचना मिली थी।
मदरसा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग…
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “शुक्रवार शाम छह बजकर 30 मिनट पर लड़के की मां को सूचना मिली कि उसका बेटा बीमार है। वह उसे बृजपुरी के एक निजी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.” वह अपने बेटे के शव को लेकर मदरसे लौटी, जहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों ने शव को मदरसे के बाहर सड़क पर रख दिया और मदरसा प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जीटीबी अस्पताल के शवगृह ले गई तथा भीड़ को जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।
पांच महीने से पढ़ रहा था बच्चा…
पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पिछले पांच महीने से मदरसे में पढ़ रहा था। लड़के का पिता उत्तर प्रदेश में रहता है। महीने में एक बार यहां आता है. दंपति के दो और बच्चे हैं, जो मां के साथ रहते हैं। दयालपुर मदरसे के प्रधानाचार्य हाजी दीन मोहम्मद हैं। मदरसे में लगभग 250 लड़के पढ़ते हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से 150 दिल्ली से बाहर के हैं।