लखनऊ की बेकरी में लगी भीषण आग, मालिक समेत दो जिंदा जले
लखनऊ। लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित बेकरी फैक्ट्री में शनिवार को आग लगने से मालिक अखिलेश व कारीगर अबरार की मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि दो किलोमीटर तक लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अमित कुमावत ने बताया, फैक्ट्री मालिक अखिलेश के बेटे ऋतिक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बताया कि फैक्ट्री में बेकरी का काम होता था, लेकिन यह करीब एक साल से बंद थी। हालांकि, आग लगने के समय वेल्डिंग का काम चल रहा था।”
सरोजनीनगर के गंगानगर इलाके में मवैया निवासी अखिलेश की ‘स्वीटी फूड कंपनी’ के नाम से फैक्ट्री है। बेसमेंट व तीन मंजिल तक फैली इस फैक्ट्री में बेकरी का सामान बनता है। ADCP दक्षिणी अमित कुमावत ने बताया कि डेढ़ साल से बंद यह फैक्ट्री तीन दिन पहले ही फिर से शुरू हुई थी। शनिवार को फैक्ट्री में मालिक अखिलेश के अलावा 10 कारीगर मौजूद थे। शाम 4:10 बजे संदिग्ध हालात में फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग की भीषण लपटें उठने लगीं। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री के पास खड़ी अखिलेश की कार भी जल गई।
धमाके भी हुए थे
स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर केमिकल से भरा टैंक भी रखा था। आग से टैंक में विस्फोट हुआ। इसके बाद आग और भड़क गई। अवन में भी धमाके हुए थे। लोगों ने बाताया कि बचने के लिए कुछ कारीगरों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे तीन को मामूली चोटें आईं। हालांकि दमकलकर्मियों के पहुंचने तक नौ मजदूर बाहर आ गए थे, जबकि अखिलेश और अबरार अंदर ही फंस गए।