गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के दो गुर्गे पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
अमृतसर। सीआईए स्टाफ पुलिस की सोमवार की शाम को गैंगस्टर व तस्कर हरप्रीत सिंह हैप्पी जट्ट के दो गुर्गों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ गोलियां चली, जिसमें एक आरोपित की टांग में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल आरोपित के साथ उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है। घायल हुए आरोपित की पहचान हीरा सिंह उर्फ डायमंड निवासी ठठियां जंडियाला गुरू और हरप्रीत सिह निवासी ठठियां निवासी जंडियाला गुरू के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक विदेशी प्वाइंट 32 बोर, तीन खाली कारतूस व चार जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
राम शरण की हत्या में शामिल हैं दोनों आरोपित…
कई आपराधिक मामले हैं दर्ज…
उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपित गैंगस्टर व तस्कर हरप्रीत सिंह हैप्पी जट्ट के गुर्गे हैं, जिनके खिलाफ 13 से अधिक हत्या, हत्या प्रयास, पुलिस हिरासत से भागने, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है। सीआईए स्टाफ की टीम ने हाल ही में 15 किलो ग्राम हेरोइन के साथ हरप्रीत सिंह निवासी जंडियाला गुरू को गिरफ्तार किया था। आरोपित से पूछताछ के बाद इसके साथी गगनदीप सिंह उर्फ गुग्गू उर्फ हड्डी, राहुल सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट निवासी जंडियाला गुरू और गगनदीप सिंह निवासी खडूर साहिब को भी इस मामले में नामजद किया गया था। पूछताछ में सामने आया था कि हैप्पी जट्ट ही इनका सरगना था।