दो लाख दो वरना तुम्हें और परिवार को गोली से उड़ा दूंगा: कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने दी धमकी, कारोबारी के उड़े होश
कानपुर। नजीराबाद थानाक्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकालना एक कारोबारी को भारी पड़ गया। सिक्योरिटी गार्ड कारोबारी को फोन कर गुस्से में बोला कि दो लाख दो वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गोली से उड़ा दूंगा। धमकी मिलने पर कारोबारी के होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।
अशोक नगर निवासी कारोबारी प्रियम गोयल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चार माह पूर्व गाजीपुर निवासी गार्ड विमल सिंह उनके घर की सिक्योरिटी में तैनात था। वह अक्सर आने जाने वालों से गलत व्यवहार करता था। नशेबाजी और महिलाओं से अभद्रता के चलते उसका बकाया रुपया देकर नौकरी से निकाल दिया था। पिछले कई दिनों से वह फोन करके उन्हें और उनके भाइयों के साथ पूरे परिवार वालों को गोली से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही कहा कि दो लाख रुपये दो वरना पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।
आरोप लगाया कि असलहे के बल पर वह जबरन वसूली का प्रयास कर रहा है। इससे पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित कारोबारी ने मामले की शिकायत नजीराबाद थाने में की। इस संबंध में थाना प्रभारी नजीराबाद अमान सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। कारोबारी ने बताया कि उसके पास लाइसेंसी हथियार है जिससे वह भय दिखाता है। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के अनुसार आरोपी की रायफल को बरामद कर लिया है। रायफल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए नजीराबाद थाने की पुलिस डीएम को रिपोर्ट बनाकर भेजेगी।