व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर हत्या करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक सिपाही भी जख्मी
शंकरगढ़ बाजार के व्यापारी के पुत्र का अहरण कर हत्या करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। एक आरोपी व्यापारी के चालक का भाई बताया जा रहा है। जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने भाई के ही मालिक के बेटे के अपहरण और फिरौती की घटना को अंजाम दिया था। फिरौती न मिलने पर किशोर की हत्या कर दी गई। रविवार को पुलिस ने शंकरगढ़ के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के पुत्र शुभ केसरवानी (13) की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस की बदमाशों से शंकरगढ़ के बड़गड़ी के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।एक सिपाही के हाथ में भी गोली लगी है। बदमाशों को शंकरगढ़ के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सुखदेव व संजय भारतीय नामक बदमाशों को गोली लगी है।सुखदेव व्यापारी के ड्राइवर का भाई है। इसी ने अपरहण और फिरौती की साजिश रची थी।
खरगोश दिखाने के बहाने ले गए थे जंगल में…
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि पुष्पराज केसरवानी के ट्रक के चालक के भाई ने अपने भतीजे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। किशोर को जंगल में खरगोश दिखाने के बहाने ले गए थे और वहां ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद फोन करके परिवार के लोगों से फिरौती मांगी गई। इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने सूत्रों की मदद से जंगल में छिपे दोनों बदमाशों को घेर लिया।
पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। इनके पैर में गोली लगी है। अपने को बचाने में शंकरगढ़ थाने में तैनात एक सिपाही सागर देवरिया भी घायल हो गया है। बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, चार कारतूस, बिना नंबर की बाइक, मोबाइल फोन, खून से सना शर्ट भी बरामद किया गया है।